Chandauli News : कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम

Chandauli News : कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम

Kamalpur | कस्बा स्थित इमामबाड़ा पर विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि धीना थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती दंगल का शुरुआत किया। 

थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती दंगल का शुरुआत किया

कमालपुर, चंदौली। कस्बा स्थित इमामबाड़ा पर गुरुवार को दयाराम यादव के नेतृत्व में विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि धीना थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती दंगल का शुरुआत किया। दंगल में नामी गिरामी पहलवानों ने अपने दांव पेंच का बेहतरीन प्रदर्शन किया।


विराट कुश्ती दंगल में जनपद व अंतर्जनपदीय पहलवानों ने शिरकत किया था। दंगल प्रतियोगिता में राजा सीहावल ने तेजस डेढ़गांवा को ,राहुल रानेपुर ने गुड्डू तुलसी आश्रम को,राहुल देवकली ने मनोज बरहन को,सुभाष बनारस ने राजकुमार हरधन जुड़ा को,सुनील पगही ने अखिलेश यादव शहीदगांव को,सुनील कुसम्ही ने अजीत पगही को पटकनी देकर जीत हासिल किया।


वहीं  मुलायम यादव हरधन जुड़ा ने अजीत पगही को पटकनी देकर 5 हजार की जीत हासिल किया।कन्हैया देवकली व मुकेश पहाड़पुर, रमाशंकर कमालपुर, सुरेश देवथा व विन्नर करनपुर, सिंटू महराजपुर व संतोष बेलवानी, सोनू महराजपुर व अजीत खोनपुर के बीच बराबरी रहा।वही अरविन्द बरंगा व शमशेर सैयदराजा के बीच 30 हजार का कुश्ती 10 मिनट का व अनुज दिल्ली व कमलेश डांडी के बीच 15 हजार का 6 मिनट की कुश्ती काफी रोमांचक रहा।पहलवानों के दांव पेंच का बेहतरीन प्रदर्शन पर दंगल प्रेमियों ने ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया।


मुख्य अतिथि धीना थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने कहा कि युवा पीढ़ी को कुश्ती दंगल में रुचि लेने की जरूरत है।इस मौके पर मदन मोहन रस्तोगी,शंकर गुप्ता,राजू अग्रहरि, अमरनाथ जायसवाल, सुदामा जायसवाल, शिवजी वर्मा, त्रिलोकीनाथ जायसवाल, संतोष कुमार, पप्पू यादव, पीयूष यादव, मनोज अग्रहरि, इमरान अहमद,अरविन्द वर्मा आदि रहे।कमेंटेटर अतहर अली व रेफरी की भूमिका सोनू यादव व मुन्नी यादव ने निभाई।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.