अलीनगर वार्ड नंबर तीन के नयी बस्ती की रहने वाली छबिराही देवी (71 वर्ष) का शव पास के पोखरी में मिलने से लोग हैरान हो गए।
अलीनगर, चन्दौली। स्थानीय थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन के नयी बस्ती की रहने वाली छबिराही देवी (71 वर्ष ) का शव पास के पोखरी (Old woman's body Pokhari) में मिलने से लोग हैरान हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
बताया जाता है कि अलीनगर वार्ड नंबर तीन निवासिनी छबिराही देवी दीपावली के दिन ही शाम को अचानक घर से गायब हो गई। परिजन उसी दिन सेइनको जगह- जगह ढूंढ रहे थे, लेकिन कहीं अता पता नहीं चला।
शुक्रवार को पास के ही पोखरी में एक उतराया (Old woman's body Pokhari) हुआ शव देख आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई । क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार शव को तालाब से बाहर निकाला।जब शव बहार निकला तो उसकी पहचान वार्ड के ही छबिराही देवी के रूप में हुई। इनके पास सिर्फ पुत्री थी और कोई संतान नहीं था। इनके पति की भी बहुत पहले ही मौत हो चुकी है।
उनकी पुत्री ही सेवा टहल कर रहे थी। शव मिलने की जानकारी होते ही पुत्री का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा दिया गया है।