Crime News : शिवपूजन ने आत्महत्या की अथवा उसकी हुई हत्या , उलझी पुलिस !

Crime News : शिवपूजन ने आत्महत्या की अथवा उसकी हुई हत्या , उलझी पुलिस !

Mirzapur News | चील्ह थाना क्षेत्र के मलाधरपुर गांव में एक अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में घर के बरामदे में फांसी पर लटकता पाया गया | 
Crime  News : शिवपूजन ने आत्महत्या की अथवा उसकी हुई हत्या , उलझी पुलिस !
सांकेतिक  तस्वीर 

मिर्जापुर । जनपद के चील्ह थाना क्षेत्र के मलाधरपुर गांव में एक अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में बुधवार की सुबह घर के बरामदे में फांसी पर लटकता पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।


बतया जाता है कि मलाधरपुर निवासी शिवपूजन यादव (55) पुत्र रामदेव यादव के परिवार में मंगलवार की देर शाम किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के बाद रात को घर के सभी लोग अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। 


बुधवार की सुबह होते ही परिजनों ने देखा कि बरामदे में लगी खिड़की में प्लास्टिक की रस्सी के सहारे शिवपूजन मृत अवस्था में लटका हुआ है। परिजनों ने घटना की जानकारी चील्ह पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी चील्ह अजीत कुमार श्रीवास्तव ने आवश्यक कार्रवार्ई के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा दिया ।


पुलिस के साथ परिजनों ने भी इसे आत्महत्या बताया है, जबकि गांव के लोगों में घटना को लेकर जितनी मुंह उतनी बातें सुनाई पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि शिवपूजन का मृत शरीर रस्सी के सहारे झूल रहा था किंतु उसका पैर जमीन पर ही था।


 शिवपूजन की मौत आत्महत्या है या हत्या, यह तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग सकेगा। मृतक के दो लड़कों में शिवकुमार घर पर रहता है और दूसरा रविकांत आर्मी में कांस्टेबल के पद पर आसाम में तैनात है। उनकी पत्नी की पांच वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है। शिवपूजन चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram