खुद को आईपीएस बताकर लड़कियों की नग्न फोटो खींचकर ब्लैकमेल करके रुपये ऐंठने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

खुद को आईपीएस बताकर लड़कियों की नग्न फोटो खींचकर ब्लैकमेल करके रुपये ऐंठने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

अपने को आईपीएस बनकर लड़कियों की नग्न फोटो खींचने के बाद ब्लैकमेल करके रुपये वसूलने वाले दो लोगों को वाराणसी पुलिस ने झांसी जिले से धर दबोचा|

ब्लैकमेल करके रुपये ऐंठने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

  👉 लंका थाने में बीएचयू की दो छात्राओं की तहरीर के बाद किया गया मुकदमा दर्ज 

 👉पुलिस कमिश्नर ने लोगों से की अपील , घटना हुई हो तो निःसंकोच दें तहरीर 

वाराणसी। खुद को आईपीएस बताकर लड़कियों की नग्न फोटो खींचकर उन्हें ब्लैकमेल करके रुपये ऐंठने वाले दो लोगों को शिकायत के आधार पर पुलिस ने झांसी जिले से धर दबोचा। पकड़े गए दोनों की शिनाख्त झांसी जिले के थाना गुरसराय के सरसेड़ा निवासी सरगना चंद्रपाल परिहार और सगरा निवासी मोहम्मद नासिर के रूप में हुई है। इन दोनों आरोपितों के खिलाफ लंका थाने में बीएचयू की दो छात्राओं की तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज किया गया था । 

Also Read: 

  👉उप्र : गैस सिलेंडर फटने से मकान बुरी तरह से ध्वस्त, दो बच्चे समेत तीन मरे


👉Chandauli News : सैयदराजा स्टेशन के समीप रेलवे पटरी पर मिला धर्मेंद्र का शव


कमिश्नरेट पुलिस को दोनों आरोपितों ने पूछताछ में  गिरोह के द्वारा किये जा रहे वारदात का तरीका बताया। सरगना चंद्रपाल परिहार खुद को आईपीएस अफसर अंकित गुप्ता बताकर कॉलेज और विश्वविद्वयालय की छात्राओं, महिलाओं को वाट्स ऐप कॉल करता था। अपने वॉट्स ऐप नंबर की डीपी पर वह आईपीएस लिखकर रखता था। चंद्रपाल कॉल करके कहता था कि मैं लखनऊ से बोल रहा हूं। तुम्हारी अश्लील फोटो और वीडियो वायरल हो रही है। तुम न्यूड होकर अपनी बॉडी मैच कराओ। 


इधर से महिला पुलिसकर्मी वीडियो कॉल पर तुम्हारी बॉडी को मैच करेंगी। तुम्हारे पास जल्द ही लोकल पुलिस भी जाएगी। यदि छात्रा या महिला मना करती थी तो उसे धमकाता था कि सहयोग नहीं करोगी तो अनावश्यक कानूनी पचड़े में फंस जाओगी। जिस छात्रा या महिला के पास कॉल जाती थी, वह चंद्रपाल की धमकी से डर कर वॉट् ऐप कॉल पर न्यूड हो जाती थी और फिर वह फोटो या वीडियो बना लेता था। इसके बाद उसी फोटो या वीडियो का सहारा लेकर ब्लैकमेल कर नासिर के बैंक अकाउंट में पैसा मंगवाता था। इन दोनों के खिलाफ मुकदमे दर्ज होने के बाद पुलिस ने सर्विलांस और बैंक अकाउंट की मदद से दोनों बदमाशों को ट्रेस कर झांसी जनपद से पकड़ लिया।


 वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने दोनों आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने का निर्देश लंका थाने की पुलिस को दिया है। उन्होंने कहा है कि अन्य जिलों की पुलिस से भी पता करें कि क्या चंद्रपाल और नासिर ने उनके यहां तो इसी तरह का साइबर क्राइम नहीं किया है। पुलिस कमिश्नर ने लोगों से अपील की है कि जिस किसी के साथ इस तरह की घटना हुई हो वह निःसंकोच तहरीर दें। इसमें घबराने या डरने से अपराधियों का मनोबल मजबूत होता है। जो भी तहरीर आएगी, उसके आधार पर आरोपितों पर प्रभावी तरीके से कार्रवाई की जाएगी।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram