डीएम ईशा दुहन द्वारा निराश्रित बेज़ुबान अवारा बछ्ड़ों को गौशाला भेजनें के आदेश का असर दिखने लगा है। गुरुवार को भी धीना बाजार से 7 बछड़ों को पकड़कर कुसहाँ गौशाला भेजा गया |
धीना बाजार से आज भी 7 निराश्रित बेज़ुबान कुसहां गौशाला पहुंचे |
By - Diwakar Rai / धीना, चंदौली | डीएम ईशा दुहन द्वारा निराश्रित बेज़ुबान अवारा बछ्ड़ों को गौशाला भेजनें के आदेश का असर दिखने लगा है। गुरुवार को भी धीना बाजार से 7 बछड़ों को पकड़कर कुसहाँ गौशाला भेजा गया |अब तक तीन दिनों के भीतर कुल 16 जानवर गौशाला भेजे गए।
विकास खंड बरहनी अंतर्गत स्थित ग्राम सभा खझरा से संबद्ध धीना बाजार से बरहनी बीडीओ विकास सिंह की पहल पर गुरुवार को भी ग्राविअ मुरली श्याम ने 7 बछड़ों बेज़ुबान निराश्रितों को पकड़वाकर पिकअप से कुसहाँ गौशाला भेंज दिया गया। विगत 18 अक्टूबर को नौ बेज़ुबान आवारा बछड़ों को गौशाला धीना बाजार से भेंजा गया था |अब तक कुल 17 जानवरों को गौशाला भेजा गया है।
किसानों का कहना है कि दूसरे क्षेत्र के लोग इस धीना बाजार में राइस मिल के पास सुनसान देखकर छोड़ देते हैं | जिलाधिकारी से किसानों ने मांग किया है कि जिले की पुलिस को निर्देशित करें कि ऐसे गौपालक जो इन पशुओं को गौशाला न भेंजकर अन्यत्र छोड़ रहे हैं उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जाए |
जिस पर काफ़ी हद तक इस तरह की हरकत करने वालों पर अंकुश लगेगा |और साथ ही यह बेज़ुबान जानवर दूर-दूर तक दिखाई नहीं देंगे | जिस उद्देश्य से सरकार ने गौशाला बनवाया है, उसकी उपयोगिता भी सार्थक होगी |