किसान का बेटा बना यूपीपीसीएस-2021 में राजकीय इंटर कालेज का प्रिंसिपल

किसान का बेटा बना यूपीपीसीएस-2021 में राजकीय इंटर कालेज का प्रिंसिपल

किसान का बेटा सुनील पटेल का यूपीपीसीएस-2021 में राजकीय इंटर कालेज में प्रिंसिपल के पद पर हुआ है।
फाइल फोटो

कहा- परीक्षा में  सफलता का एक मात्र मंत्र कड़ी मेहनत

बांदा, बुंदेलखंड । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा घोषित यूपीपीसीएस-2021 के अंतिम परिणाम में बबेरू विधानसभा के बिसंडा ब्लॉक के ग्राम कैरी के किसान सोहनलाल पटेल के बेटे सुनील कुमार पटेल का चयन उत्तर प्रदेश सामान्य शिक्षा संवर्ग, माध्यमिक के अंतर्गत प्रिंसिपल, राजकीय इंटर कॉलेज के पद पर हुआ है।

उनके चयन से पूरे कैरी गांव सहित क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। दिलचस्प पहलू तो यह है कि सुनील कुमार पटेल कठिन परिस्थितियां होने के बावजूद सदैव शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहे। वर्तमान में वे केंद्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली में प्रवक्ता इतिहास के पद पर कार्यरत हैं।


सुनील की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर बिसंडा से हुई है। फिर ईसीसी, प्रयागराज से स्नातक के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएड एवं एम.फिल किया। इतिहास विषय में यूजीसी से जेआरएफ प्राप्त हैं।

इस सफलता के लिए अपनी मां सरस्वती की अनुकंपा, अपने माता-पिता और बड़े भाई जगरूप सिंह के मार्गदर्शन,परिवार के बड़ों का आशीर्वाद, पत्नी पूजा सिंह एवं छोटे भाईयों के सहयोग, सगे संबंधियों, मित्रों और केंद्रीय विद्यालय के अपने छात्रों एवं शिक्षक साथियों के प्रोत्साहन एवं बेटियों के भाग्य को अहम योगदान बताया है।

श्री पटेल के सफलता पर गांव व क्षेत्र वालों ने खुशी जाहिर की हैं। उन्होंने क्षेत्र के सभी शिक्षार्थियों को सफलता का एकमात्र मंत्र कड़ी मेहनत बताया है।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligra