किसान श्रमिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सेवापुरी से विधायक नील रतन पटेल ' नीलू ' ने कहा कि डॉ. सोनेलाल पटेल के पुण्यतिथि पर करोड़ों किसानों को पीएम नरेंद्र मोदी ने सौगात देकर उनके सपने को साकार किया है |
सोनेलाल के सपने को पीएम कर रहे साकार : नील रतन पटेल |
👉सोनेलाल पटेल के मिशन को जन-जन तक पहुंचाएगा किसान श्रमिक संगठन
👉शास्त्री घाट पर 13वीं पुण्य तिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई
वाराणसी। किसान श्रमिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सेवापुरी से विधायक नील रतन पटेल ' नीलू ' ने कहा कि डॉ. सोनेलाल पटेल के पुण्यतिथि पर करोड़ों किसानों को पीएम नरेंद्र मोदी ने सौगात देकर उनके सपने को साकार किया है। श्री पटेल ने कहा कि सोनेलाल पटेल के जन आंदोलन को किसी कीमत में दबने नहीं दिया जाएगा।
श्री पटेल सोमवार को डॉ. सोनेलाल पटेल किसान श्रमिक संगठन के बैनर तले शास्त्री घाट पर आयोजित डॉ. सोनेलाल पटेल के 13 वीं पुण्यतिथि पर बोल रहे रहे थे। उन्होंने कहा डॉ. सोनेलाल पटेल किसानों व श्रमिकों के सच्चे मसीहा थे। किसानों को हर खेत को पानी और उनके उपज का वास्तविक मूल्य दिलाने के लिए पूरे देश में निकले थे। लेकिन, एक साजिश के तहत उनका दुर्घटना करा कर आंदोलन को दबाने का प्रयास किया गया है।
किसान श्रमिक संगठन सोनेलाल के मिशन को लेकर जाएगा। उन्होंने कहा सोनेलाल पटेल से जुड़े पुराने साथियों को वे एक मंच पर इकठ्ठा करगें।किसान श्रमिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कमेरा सामाज जाग चुका है,किसी के बहकाए में नही आएगा।
श्री पटेल ने अनुप्रिया पटेल व कृष्णा पटेल का विना नाम लिए कहा कि डॉ. सोनेलाल पटेल नाम पर दुकान चलाने वाले मां बेटी से अब कमेरा समाज सावधान हो गया है। प्रदेश में लोग किसान श्रमिक से बड़ी तादाद में जुड़ रहे है। कार्यक्रम में अपना दल एस व अपना दल कमेरावादी के दर्जनों कार्यकर्ताओ ने दल छोड़कर सोनेलाल पटेल श्रमिक संगठन की सदस्यता ग्रहण किए।
कार्यक्रम को सोनेलाल पटेल किसान श्रमिक संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह पटेल, चन्द्रभान सिंह पटेल, अजय सिंह पटेल, सुनील पटेल, राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह ,चौधरी अमर सिंह ,बलराम लोधी, हरिशंकर पटेल, उदयनारायण सिंह,र माकांत मिश्रा, रामविलास पटेल,अरुण पटेल,जिला पँचायत सदस्य छोटेलाल पटेल,पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव, विकास चन्द्र तिवारी,अनिता पटेल,सरिता गोंड , दादा बलराम पटेल, उदय शंकर पटेल,रामराज पटेल,सन्तोष सोनकर भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्कर्मा,सन्तोष सोनकर,राजनाथ पटेल, सोनू पटेल,अजय यादव, भाई राम, दीनबंधु दीनानाथ सहित अन्य लोगों ने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिलापंचायत सदस्य रमेश पटेल ने किया।