Crime News | जिलाधिकारी एवं एसएसपी के निर्देश पर गैंगस्टर आफाक की 53 लाख 80 हजार रुपये की चल-अचल सम्पत्ति की कुर्की की गई है |
![]() |
फिरोजाबाद के गैंगस्टर आफाक की 53 लाख, 80 हजार की सम्पत्ति कुर्क |
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने गैंगस्टर और भू-माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में गुरुवार को गैंगस्टर आफाक की 53 लाख 80 हजार रुपये की चल-अचल सम्पत्ति की कुर्की की गई है।
डीएम रवि रंजन व एसएसपीआशीष तिवारी के निर्देश पर थाना रामगढ़ की पुलिस टीम प्रशासनिक अफसरों के साथ गुरुवार को गैंगस्टर एक्ट में गैंग लीडर मौहम्मद आफाक पुत्र हाजी मौहम्मद इस्त्याक निवासी नगला बरी बाईपास सर्विस रोड थाना रामगढ़ की चल व अचल सम्पत्ति अनुमानित लागत लगभग 58,80,000 रुपये की चल व अचल सम्पत्ति को नियमानुसार कुर्क कर दिया है।
नगर मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद, क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना रामगढ़ व रसूलपुर पुलिस द्वारा कुर्की की कार्यवाही पूरी की गई तथा सम्पत्ति को कुर्क करने के पश्चात आमजन को लाउडस्पीकर के माध्यम से कुर्क की गयी सम्पत्ति के बारे में अवगत कराया गया। जिससे कि कोई कोई कुर्क की गई संपत्ति की खरीद- फरोख्त न करे। पुलिस ने बताया कि आरोपित बदरुल रहमान व उसके पुत्रों पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं ।
इस सम्बंध में ASP नगर सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में गैंगस्टर मौहम्मद आफाक की संपत्ति कुर्क की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत 53 लाख 80 हजार है