त्योहारी सीजन में उछाल : करवा चौथ पर सोने और स्वर्ण आभूषणों का कारोबार 3 हजार करोड़ के पार

त्योहारी सीजन में उछाल : करवा चौथ पर सोने और स्वर्ण आभूषणों का कारोबार 3 हजार करोड़ के पार

करवा चौथ पर सोने और स्वर्ण आभूषणों की बिक्री का आंकड़ा लगभग 3 हजार करोड़ रुपये का है, जबकि पिछले वर्ष यह करीब 2200 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था |

त्योहारी सीजन में उछाल : करवा चौथ पर सोने और स्वर्ण आभूषणों का कारोबार 3 हजार करोड़ के पार
 करवा चौथ पर सोने और स्वर्ण आभूषणों का कारोबार 3 हजार करोड़ के पार 

नई दिल्ली / लखनऊ  । पिछले दो साल से कोरोना के चलते दिल्ली सहित देशभर में महिलाओं के पावन पर्व करवा चौथ पर ज्वेलर्स की सभी बंदिशें खत्म हो गई। इस अवसर पर देशभर में सोने और स्वर्ण आभूषणों की बिक्री का आंकड़ा लगभग 3 हजार करोड़ रुपये का है, जबकि पिछले वर्ष यह करीब 2200 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। त्योहारी सीजन की शुरुआत नवरात्रि से हुई है।


गुरुवार को एक संयुक्त बयान में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) एवं ज्वेलर्स के संगठन ऑल इंडिया ज्वेलर्स एवं गोल्डस्मिथ फेडरेशन (एआईजेजीएफ) ने बताया कि देशभर में सोने और स्वर्ण आभूषणों की बिक्री का आंकड़ा लगभग 3 हजार करोड़ का रहा है, जबकि पिछले वर्ष 2200 करोड़ रुपये का यह व्यापार हो पाया था।


कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल और आइजेजीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा के अनुसार पिछले वर्ष करवा चौथ के मुकाबले आज सोना 3400 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा रहा, लेकिन चांदी 11 हजार रुपये किलो सस्ती है। दिल्ली में 24 कैरट सोने का मूल्य 52 हजार रुपये और 22 कैरट सोना 48 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम है। चांदी 59 हजार रुपये प्रति किलोग्राम है। आने वाले वक्त में सोने के दाम में और इजाफा होने की संभावना है।


खंडेलवाल एवं अरोड़ा ने बताया कि अक्टूबर से लेकर नवंबर तक महीना देशभर के सोने और चांदी के व्यापारियों के लिए कारोबार के लिहाज बेहद शुभ माना जाता है। उन्होंने कहा कि करवा चौथ के बाद पुष्य नक्षत्र, धनतेरस, लक्ष्मी पूजन, दीपावली, भैया दूज, छठ पूजा एवं तुलसी विवाह के बाद 14 नवंबर तक शादियों का सीजन रहने की वजह से सोने और चांदी के बाजार गुलजार रहते हैं और कारोबार तेजी से बढ़ता है।


खंडेलवाल ने बताया कि दिल्ली में चांदनी चौक, कुचा महाजनी, मालीवाड़ा, दरीबा कलां, बारा टूटी सदर बाजार जैसे थोक बाजारों में और करोल बाग, कमला नगर, पीतमपुरा, शालीमार बाग, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, राजौरी गार्डन, प्रीत विहार, लक्ष्मी नगर, शाहदरा आदि में सोने चांदी के व्यापारियों ने अपनी दुकानों पर विशेष सजावट के साथ नए आकर्षक डिजाइन के गहने भरपूर स्टॉक रखा हुआ है।


उन्होंने कहा कि दिल्ली के अलावा देशभर की अन्य सर्राफा मंडियों मुंबई, आगरा, कानपुर, हैदराबाद, नागपुर,रायपुर, राजकोट, कोयम्बटूर, कोलकाता, मेरठ, अमृतसर सहित जयपुर, भोपाल, इंदौर,अहमदाबाद, सूरत, चेन्नई, त्रिवेंद्रम, बंगलौर, जम्मू, लखनऊ, आदि शहरों में भी ज्वैलरी की दुकानों और बाजारों में सोने एवं चांदी के आभूषणों की जमकर खरीदारी हुई और व्यापार हुआ।




सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.m.