Memu Special Train के बंद होने से यात्रियों को परेशानी, लोग रेल मंत्री से नाराज

Memu Special Train के बंद होने से यात्रियों को परेशानी, लोग रेल मंत्री से नाराज

दानापुर रेल मंडल में Buxar -Varanasi के बीच Memu Special Train को लेकर फैली अव्यवस्था से लोग रेल मंत्री से काफी नाराज हैं | 

 ख़डी स्पेशल मेमू ट्रेन -फोटो 

By - Diwakar Rai / धीना / चंदौली |  पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत पटना जंक्शन से वाराणसी जंक्शन तक चलने वाली 03298अप, 03289डाउन स्पेशल ट्रेन को एक सप्ताह से वाराणसी तक बंद कर दिये जाने से इससे यात्रा करने वाले यात्रियों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है |


जबकि यह स्पेशल मेमू ट्रेन पटना जंक्शन से बक्सर जंक्शन तक आ रही है | पता चला है कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के आगे वाराणसी जंक्शन पर रेल पटरी पर कार्य चल रहा है | इससे अभी कुछ दिनों तक वाराणसी जंक्शन नहीं जा सकती है |यह ट्रेन अप मेँ धीना स्टेशन पर सुबह साढ़े दस बजे आकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन 12बजे दिन मेँ पहुंच जाती रही है |


क्षेत्रीय लोगों में बच्चन उपाध्याय, प्रमोद शुक्ला, दरोगा राय, चंदन राय, मुन्ना राय, रविकांत राय, राजीव राय,बबलू राय, लड्डू राय, पारस बिन्द, वीरेंद्र राजभर,गुल्लु सिँह, नंदी गोंड, राजू पान वाले, अजीत श्रीवास्तव, सतीश राय, मनोज दादा, लाल चंद बिन्द पूर्व प्रधान धीना, राहुल यादव, हरि गोंड, लाल बहादुर गोंड, गुड्ड शर्मा, बाबा जी ने रेल महा प्रबंधक हाजीपुर, मंडल रेल प्रबंधक दानापुर, मंडल रेल परिचालन प्रबंधक दानापुर पूर्व मध्य रेलवे का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर यात्री सुविधा को देखते हुए उक्त पटना जंक्शन से वाराणसी जंक्शन तक आने वाली मेमू स्पेशल ट्रेन जो बक्सर तक ही चल रही है वैकल्पिक व्यवस्था तक पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तक चलाकर डाउन मेँ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से दिन मेँ एक बजे चलाने की मांग की है, ज़ब तक वाराणसी जंक्शन नहीं जा रही है |


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.