Sakaldiha News | कोतवाली परिसर में शनिवार को एसडीएम मनोज पाठक व क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय की अध्यक्षता में समाधान दिवस के आयोजन में भूमि विवाद के कई मामलों का निस्तारण किया गया |
सकलडीहा कोतवाली में समाधान दिवस का आयोजन |
सकलडीहा चंदौली। शनिवार को सकलडीहा कोतवाली परिसर पर एसडीएम मनोज पाठक व क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां शारदीय नवरात्र सकुशल संपन्न होने के बाद आज कोतवाली परिसर पर अधिकारियों के संग जनता की भीड़ एकत्रित हुई थी |
सकलडीहा एसडीएम मनोज पाठक द्वारा समाधान दिवस पर आए हुए फरियादियों के प्रार्थना पत्र को बारी-बारी से निस्तारित किया जा रहा था। पुलिस प्रशासनिक विभाग की कमान क्षेत्राधिकारी सकलडीहा संभाले हुए थे, जो भी मामले पुलिस विभाग के संबंध में थे ,उन्हें प्राथमिकता के साथ निस्तारित करते हुए अपने मातहतों को निर्देशित कर रहे थे |
इसी के साथ भूमि संबंधित मामलों को निस्तारित करने के लिए एसडीएम द्वारा लेखपाल ,कानूनगो और अमीन को आदेशित किया जा रहा था। इसी के साथ एसडीएम द्वारा भूमि सम्बंधित मामलों की जल्द से जल्द निस्तारित करने का लेखपालों को आदेश भी दिया गया। इस समाधान दिवस में सबसे अधिक वरासत जैसे मामले अधिक दिखे। साथ ही इन्हे त्वरित निस्तारित करने का सख्त आदेश दिया गया |