राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत का जिला सम्मेलन एवं जिले के पदाधिकारी मनोनीत

राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत का जिला सम्मेलन एवं जिले के पदाधिकारी मनोनीत

माँ मनसा देबी पीजी कालेज बरहनी में आयोजित राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के जनपदीय सम्मेलन में जिला पदाधिकारियों का करतल ध्वनि के बीच आम सहमति से मनोनयन किया गया | 

राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष धीरेन्द्र सिँह शक्ति, मंचसीन पदाधिकारी गण

👉जिला संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर राय, जिलाध्यक्ष बने, सुनील सिंह और जिला प्रभारी डा0 अशोक मनोनीत 

By - Diwakar Rai धीना, चंदौली | माँ मनसा देबी पीजी कालेज बरहनी में आयोजित राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के जनपदीय सम्मेलन में जिला पदाधिकारियों का करतल ध्वनि के बीच आम सहमति से मनोनयन किया गयाl  इसी सम्मेलन में बिहार इकाई से भभुआ जनपद के पदाधिकारियों का भी मनोनयन हुआ l

मनोनीत पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाने के बाद मुख्य अतिथि के रूप में जलसे को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह शक्ति ने कहा-

 " गगन बेच देगें, जमीं बेच देगें, कलम के सिपाही अगर सो गये तो, खाकी और खादी वतन बेच देगें " 

उन्होंने अपने सम्बोधन में आगे कहा कि सीमा पर जिस तरह राष्ट्र और समाज की हिफाजत हमारे जाबाज सैनिक करते हैं, उसी सन्नद्धता के साथ पत्रकारों को सीमा के अंदर रहकर देश की मुकम्मल हिफाजत करनी होगी l 



इस दौरान जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने पत्रकारों से सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने विहित दायित्वों को पूर्ण करने का आह्वान करते हुए कहा कि पत्रकार की ताकत उसकी लेखनी से ही समझी जाती है जबकि जनपद प्रभारी के रूप में सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पत्रकारों का आह्वान किया कि आपकी निष्पक्षता और दायित्वपूर्ती के  प्रति आपकी लगन ही आपको मुकाम तक पहुंचाती हैl


जिला सम्मेलन में उपस्थित पत्रकार गण, फोटो-PNP 

इस दौरान संगठन की चन्दौली इकाई से प्रांतीय संयोजक और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किये गए क्रमशः जलील अंसारी व जेपी रावत को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ मनसा देवी व माँ सरस्वती के तैल चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके किया गया l 

इस दौरान संगठन के 32 जनपदीय पदाधिकारियों का मनोनयन करते हुए उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई, जिसमें संरक्षक के बतौर पर वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर राय, अध्यक्ष के रूप में सुनील सिंह तो जिला प्रभारी डा0 अशोक मिश्र,तथा जिला संयोजक डा0 जमील खान, जिला उपाध्यक्ष के रूप में संजय प्रताप सिंह, सत्येंद्र यादव, सुदर्शन सहाय, उदय कुमार राय, महामंत्री के रूप में राममनोहर तिवारी सहित 32 पदाधिकारियों का मनोनयन किया गयाl

सम्मेलन में जनपद के समस्त तहसीलों से उपस्थित सभी पत्रकारों को अंग वस्त्र प्रदान कर उनका माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया l मुख्य रूप से श्रीराम तिवारी,ओमकार यादव, मु0रफीक, सेनापति मौर्य, बजरंगी प्रसाद, मुकेश दुबे, नागेंद्र सिंह, अरबिंद कुमार,अलीमुद्दीन सहित अन्य लोगों ने सम्मेलन को सम्बोधित किया। अध्यक्षता सुनील सिंह व संचालन राम मनोहर तिवारी ने किया l


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.