सोनभद्र के शाहगंज थाना पुलिस टीम ने शनिवार को करमा थाने पर गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया |
सोनभद्र / चंदौली। जनपद सोनभद्र के शाहगंज थाना पुलिस टीम ने शनिवार को करमा थाने पर गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बताया जाता कि शाहगंज थाना पुलिस टीम को सूचना मिली की बिहार राज्य के चांदपुर जिला निवासी राजनाथ सिंह व चंदौली जिला के धीना निवासी राकेश यादव बढ़ौली चौराहे पर किसी से मिलने आये हुए थे। पुलिस टीम ने फौरन मौके पर पहुंचकर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया।