स्टैनफोर्ड इंटनेशनल स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी व हस्त कला का आयोजन

स्टैनफोर्ड इंटनेशनल स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी व हस्त कला का आयोजन

नईबाजार स्थित स्टैनफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी और हस्त कला का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन किया |

स्टैनफोर्ड इंटनेशनल स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी व हस्त कला का आयोजन
स्टैनफोर्ड इंटनेशनल स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी व हस्त कला का आयोजन

सकलडीहा, चंदौली। नईबाजार स्थित स्टैनफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी और हस्त कला का आयोजन किया गया जिसमें  बच्चों ने अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन किया। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने किसान के लिए  सोलर ड्रिप इरिगेशन, रोड सेफ्टी, स्मार्ट सिटी,स्मार्ट विलेज प्रोजेक्टर इत्यादि बनाकर सबको चौंका दिया। 


कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रबन्धक अमित कुमार गुप्ता ने माँ सरस्वती के तैल चित्र प्रतिमा पर माल्यापर्ण व फीता काट कर किया। इस दौरान कहा कि आज बच्चों ने जो हुनर दिखाया है वह वास्तव में समाज को आगे बढ़ाने की अहम कड़ी बनेगा। उन्होंने विद्यालय के द्वारा समय समय पे बच्चों के विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने की बात कही ताकि उनके अंदर के प्रतिभा को जगाया जा सके।



विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने किसान के लिए  सोलर ड्रिप इरिगेशन, रोड सेफ्टी, स्मार्ट सिटी,स्मार्ट विलेज प्रोजेक्टर इत्यादि

वही प्रधानाध्यापक बीके गुंजन ने बच्चों और उनके सहायक शिक्षकों की जमकर तारीफ किया और साथ में ये भी कहा कि जिस तरह स्टैनफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल अपने बच्चों के चौमुखी विकास के लिए कार्य कर रहा है। उससे जल्दी गांव में इंजीनियर डॉक्टर वैज्ञानिक और बड़े बिजनेसमैन बनकर गांव का विकास के साथ लोगों को प्रेरित भी करेंगे। 

विज्ञान प्रदर्शनी व हस्त कला का आयोजन


बच्चों के विशेष योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद किया। उनके द्वारा साइंस एग्जीबिशन में अंकिता वर्ग पांच और उसके ग्रुप को पहला स्थान का ट्रॉफी दिया गया। दूसरा स्थान अर्पिता और सुनिधि ग्रुप के साथ हर्षित कुमार ग्रुप को मिला। वहीं क्लास नौ की मुस्कान और प्रतिभा ग्रुप को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। 


इस दौरान कार्यक्रम में सहायक शिक्षक रजनी सिंह, निधि सिंह,वीर बहादुर सिंह, सुधांशु झा, निवेदिता पाण्डेय, सरिता सिंह, नेहा सिंह, प्रीति पांडेय, मनोज जायसवाल, मुकेश जायसवाल इत्यादि रहे।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.