लगभग डेढ़ दशक पूर्व धार्मिक नगरी काशी के श्रीसंकटमोचन मंदिर और कैंट रेलवे स्टेशन पर हुए आतंकी धमाकों में मारे गए लोगों के दास्तान पर आधारित वेब सीरीज ' मिशन काशी ' है |
![]() |
' मिशन काशी ' वेब सीरीज में डीएसपी की भूमिका में दिखेंगे चंदौली में तैनात सीओ अनिरुद्ध सिंह |
वाराणसी। काशी नगरी में हुए सीरियल धमाकों पर जल्द ही एक 'मिशन काशी' नाम से वेब सीरीज देखने मिलेगा। इस वेब सीरीज में डीएसपी की भूमिका में अनिरूद्ध सिंह हैं, जो उत्तर प्रदेश पुलिस में चंदौली जिले के डीडीयु नगर (मुगलसराय) में सीओ के पद पर तैनात हैं।
इस वेब सीरीज में लगभग डेढ़ दशक पूर्व धार्मिक नगरी काशी के श्री संकटमोचन मंदिर और कैंट रेलवे स्टेशन पर हुए आतंकी धमाकों में मारे गए लोगों की दास्तान पर आधारित है। इस वेब सीरीज के जरिये आतंकवादियों के नेटवर्क ने कैसे काम किया वह भी देखने को मिलेगा।
वेब सीरीज के निर्माता मुकेश मोदी हैं और निर्देशक बनारस के रहने वाले विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि इस सीरीज को ' इंडी फिल्म्स वर्ल्ड' ऐप पर देखा जा सकता है। विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि वेब सीरीज में लीड रोल बनारस के यशवीर चौधरी और नायिका का किरदार सोनू चौबे ने की है।
नायिका के पिता की भूमिका में बनारस के विजय प्रकाश हैं. जबकि, वेब सीरीज में डीएसपी की भूमिका में अनिरुद्ध सिंह दिखेंगे। मौजूदा समय में अनिरूद्ध सिंह UPP में चंदौली जिले के डीडीयू नगर (मुगलसराय) में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात हैं। इसके लावा अरविंद सिंह, राज त्रिपाठी, ममता राय, मनीष भी इसमें अभिनय किया है
बता दें कि " मिशन काशी" में अभिनय करने वाले 80 फीसदी से अधिक कलाकार बनारस के हैं। वेब सीरीज के पहले पांच एपिसोड की लॉचिंग हो चुकी है। निर्देशक विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि स्थानीय कलाकारों के साथ मुम्बई के बड़े पर्दे के कलाकारों के साथ जल्द ही स्वामी नामक एक वेब सीरीज की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली हैं, जो दर्शक इसे बहुत पसंद करेंगे।