Bhadohi News | औराई कोतवाली के चंद कदम दूर एक दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण आग लग गई | 42 लोग झुलस गए हैं | पीड़ितों को वाराणसी के BHU ट्रामा सेंटर भेजा गया है |
दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण आग लग गई |
👉 स्थानीय पुलिस टीम सहित भारी संख्या में पुलिस बल द्वारा राहत व बचाव कार्य तेज
भदोही। जनपद के औराई कोतवाली के चंद कदम दूर एक दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण आग लग गई। जिनमें 42 लोग झुलस गए हैं। जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। 32 झुलसे हुए पीड़ितों को वाराणसी के बीएचयू हॉस्पिटल भेजा गया है।आग किस वजह से लगी अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है | मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 50 से अधिक इस घटना के चपेट में आये हैं।
नौ घायलों को स्थानीय अस्पताल में रखा गया है। हादसे के वक्त पंडाल में काफी भीड़ थी। घटना के बाद प्रशासन तत्काल झुलसे व घायलों को हॉस्पिटल पहुंचने में जुट गया डीएम गौरांग राठी और एसपी डॉ. अनिल कुमार सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। घटना स्थल पर अफरातफरी की स्थिति है।
भदोही पुलिस सेल के अनुसार रविवार को रात्रि करीब 20:00 बजे थाना औराई क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नरथुआ (औराई) मां दुर्गापूजा पंडाल में भीषण आग लग गई है। स्थानीय पुलिस टीम सहित भारी संख्या में पुलिस बल द्वारा राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है। आग से झुलसे व्यक्तियों को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल सूर्या ट्रामा सेंटर व गंभीर रूप से झुलसे कुछ व्यक्तियों को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा जा रहा है।
भदोही के औराई में दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग में झुलसे लोगों को BHU ट्रामा सेंटर भेजा गया। ग्रीन कॉरिडोर बनाकर 19 मरीजों को अस्पताल पहुंचाया गया है । Commisioner Police Varanasi - A. Satish Ganesh बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचकर खुद मॉनिटरिंग कर रहे है।