Barabanki News | सतरिख थाना अंतर्गत हैदरगढ़ मार्ग पर बारिश और तेज हवा के चलते एक पेड़ सड़क पर गिर गया था। बीती रात को मोटर साइकिल सवार दो युवक टकरा गए और हादसे में दोनों की मौत हो गई।
👉हैदरगढ़ मार्ग पर स्थित नेवली झील के निकट हुआ हादसा
बाराबंकी। जनपद के सतरिख थाना अंतर्गत हैदरगढ़ मार्ग पर बारिश और तेज हवा के चलते एक पेड़ सड़क पर गिर गया था। खबर है कि बीती रात को मोटर साइकिल सवार दो युवक टकरा गए और हादसे में दोनों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, हैदरगढ़ मार्ग पर स्थित नेवली झील के निकट बीतीरात को एक बबूल का पेड़ बारिश व तेज हवा के कारण सड़क पर गिर पड़ा था। इसकी जानकारी होने के बावजूद वन विभाग की टीम ने रास्ते से उस पेड़ को सड़क से नहीं हटाया। यही कारण है कि देर रात को मोटर साइकिल से वापस घर लौट रहे दो युवक उस पेड़ टकरा गए और हादसे में दोनों की मौत हो गई।
पुलिस ने मृतकों की पहचान जैदपुर क्षेत्र के ग्राम अबहीपुर मजरे तेजवापुर निवासी बब्लू (23 )और संतशरण (25) के रूप में की गयी । ग्रामीणों ने इस हादसे में युवकों की मौत के मामले में वन विभाग की लापरवाही बताया है।
लोगों का कहना था कि यदि समय से सड़क से पेड़ को हटवा दिया जाता तो यह दुर्घटना न घटती। वहीं, डीएफओ रुस्तम परवेज ने बताया की मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर सख्त कारवाई की जायेगी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए दिया है।