पूर्वांचल राइस मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सैयदराजा विधायक सुशील सिंह से मिलकर विभिन्न समस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर एक पत्रक दिया |
राइस मिलर्स को सारटेक्स मशीन लगाने निर्देश ने बढ़ाई मुसीबत, माँगा समय
धीना, चंदौली । पूर्वांचल राइस मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रविवार को सैयदराजा विधायक सुशील सिंह से मिलकर विभिन्न समस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर एक पत्रक दिया। इसमें राइस मिलर्स को सारटेक्स मशीन को लगाने में कठिनाई आने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। मौके पर विधायक ने राइस मिलर्स के पदाधिकारियों के समस्याओं को दूर करवाने का आश्वासन दिया।
अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि शासन द्वारा प्रत्येक मिलरों को ब्लेंडर के साथ-साथ सारटेक्स मशीन लगाने का निर्देश दिया गया है। इससे राइस मिलरों का काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सारटेक्स मशीन खरीदने के लिए कम्पनी को आर्डर देने के उपरांत लगभग दो महीने बाद प्राप्त होता है ।वही मशीन का स्थापना करने में 25 दिन का समय लग जायेगा।
इससे सारटेक्स मशीन को लगाने में लगभग दो महीना 25 दिन का समय लगना तय है। मशीन का स्थापना करने में लगभग 40 लाख रुपये खर्च आएंगे। जो इस समय मिलर्स उक्त धनराशि की व्यवस्था करने में असमर्थ साबित हो रहे हैं ।वही पूर्व में लगे ब्लेंडर मशीन का बीआईएस सर्टिफिकेट मांग रहे है।जो मिल पाना सम्भव नहीं है।चन्दौली में डैमेज व खराब चावल की समस्या नहीं रहती है।
यंहा के चावल मोटे व हाइब्रिड होते हैं, इसलिए सभी मिलर्स को सारटेक्स मशीन लगाने के लिए एक साल का मौका दिया जाए।ताकि राइस मिलर्स की समस्या का निदान हो सके। इस मौके पर आनन्द सिंह, अनूप सिंह, नंदलाल मौर्य, मदन जायसवाल, संतोष सिंह, माधुरी सिंह, सुनील कुमार, रश्मि जायसवाल, सरोज गुप्ता, तीर्थराज सिंह, सुनील गुप्ता आदि रहे।