Chandauli News | सकलडीहा तहसील के कटसील गांव में एक 28 वर्षीय युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया | घटना की वजह घर की माली हालत खराब होना बताया जा रहा है|
नई बाजार, चंदौली। सकलडीहा तहसील के कटसील गांव में एक 28 वर्षीय युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Young Man Hanged ) कर लिया। घटना की वजह घर की माली हालत खराब होना बताया जा रहा है | हालाँकि, युवक के गरीबी की वजह से सुसाइड करने के मामले में सरकारी मशीनरी ने देर शाम तक इसकी पुष्टि नहीं की थी। सिर्फ जाँच की बात कही है।
लोंगों का कहना है कि वह बेंगलूर में एक मार्बल कम्पनी में काम करता था। फिर भी उसकी माली हालत ठीक नहीं थी। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले ही वह नौकरी से घर आया हुआ था।
उस युवक की अभी एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी लेकिन घर के लोंगों की इतनी कम थी कि पूरे परिवार का खर्च नहीं सम्भल पा रहा था। इसके पिता घर पर रहकर दूसरे लोगों से कर्ज पर पैसे लेकर घर का खर्च चलाते थे, फिर भी कर्ज का लोड इतना ज्यादा हो गया था कि बेटे को आत्महत्या ( (Young Man Hanged ) करना पड़ा।
इस घटना के मामले में सबसे पहले गांव के प्रधान ने पुलिस को सूचना दिया। तब मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कटसिल व अन्य गांवों के तमाम व्यक्तियों ने सरकार व जिलाधिकारी से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।