उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भारत सरकार के रक्षा मंत्री रहे समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से दुःखी कार्यकर्ता सैफई पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं |

सैफई में शोक संवेदना किया, फोटो - PNP
👉पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मिलकर व्यक्त की संवेदनाएं
By - Diwakar Rai / धीना, चंदौली | उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भारत सरकार के रक्षा मंत्री रहे समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से दुःखी कार्यकर्ता आज भी नेता जी के घर सैफई पहुंचकर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं ।
मंगलवार को राष्ट्रीय पंचायत ग्राम प्रधान ब्लाक अध्यक्ष जगमेंद्र यादव, नेता जी मुलायम सिंह यादव के गांव सैफई पहुंचकर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । साथ ही पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया । इस अवसर पर गुरू प्रकाश यादव ,त्रिभुवन यादव, संजय यादव, केशव, राजू यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।