बीएचयू में फीस वृद्धि को लेकर पिछले तीन दिनों से अनिश्चितकालीन धरना दे रहे छात्रों ने अनूठे तरीके से विश्वविद्यालय प्रशासन का विरोध शुरू कर दिया |
![]() |
बीएचयू में आंदोलनरत छात्रों ने फीस वृद्धि के खिलाफ भैंस के आगे बीन बजाया |
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में फीस वृद्धि को लेकर पिछले तीन दिनों से अनिश्चितकालीन धरना दे रहे छात्रों ने मंगलवार को अनूठे तरीके से विश्वविद्यालय प्रशासन का विरोध शुरू कर दिया ।
बीएचयू परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर के पास छात्रों ने भैंस के आगे बीन बजाकर फीस वृद्धि का विरोध किया। भैंस पर कुलपति का पोस्टर लगाकर छात्रों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
विवि के सुरक्षा कर्मियों ने छात्रों को वहां से हटाना चाहा तो इसे लेकर नोकझोंक भी हुईं । छात्रों के इस अनूठे विरोध को देखने के लिए वहां काफी भीड़ जुटी गयी थी। छात्रों ने चेताया कि जब तक फीस वृद्धि वापस नहीं होंगी तब तक उनका अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा।
छात्रों ने कहा कि कुलपति छात्रों की सुन ही नहीं रहे हैं। इसलिए हम लोगों ने भैंस के आगे बीन बजा कर विरोध जताया है। इस ठंडी रात में छात्र जागकर धरना दे रहे हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन मसले को सुलझाने के लिए गंभीर नहीं दिख रहा है।