पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा एम्बुलेंस 108 के कर्मचारी भी सम्मानित हुए , साथ ही उन्होंने सभी कर्मियों को प्रोत्साहित भी किया |
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश पुलिस ने यातायात माह नवंबर 2022 अभियान चलाया। इस माह के दौरान लोगों को जागरूक किया गया, साथ ही अच्छा कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बुधवार को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा एम्बुलेंस 108 के कर्मचारी भी सम्मानित हुए। साथ ही उन्होंने सभी कर्मियों को प्रोत्साहित भी किया।
आज यहां आयोजित एक समारोह में एसपी ने एम्बुलेंस 108 के सोनभद्र प्रोग्राम मैनेजर संदीप पटेल को अपने हाथों से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और प्रोत्साहित किया। एसपी ने एम्बुलेंस 108 के कार्यों की काफी सराहना की।
वाराणसी के प्रोग्राम मैनेजर दिनेश यादव भी बेहतर सेवा देने के लिए सम्मानित हुए। यातायात माह अभियान अंतर्गत सड़क दुर्घटना में अच्छी सेवा के लिये एम्बुलेंस 108 के पायलट दीन बंधु दीनानाथ को प्रशस्ति पत्र मिला।
एम्बुलेंस 108 के पायलट दीन बंधु दीनानाथ को प्रशस्ति पत्र मिला |
वहीं एम्बुलेंस 108 के ईएमई अभिनंदन मिश्रा भी सम्मानित हुए। कार्यक्रम में एसपी द्वारा एम्बुलेंस के कई कर्मचारी अच्छा कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र पाकर काफी खुश नजर आए।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter. 👉 Instagram👉 Teligram.