नौगढ़ ब्लाक परिसर में डीएम ईशा दुहन व सांसद राबर्ट्सगंज पकौड़ी लाल कोल की मौजूदगी में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
![]() |
सभी जोड़ों को मैरिज सर्टिफिकेट भी सौंपा |
चंदौली। जनपद में समाज कल्याण विभाग की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नौगढ़ ब्लाक परिसर में डीएम श्रीमती ईशा दुहन व सांसद राबर्ट्सगंज पकौड़ी लाल कोल की मौजूदगी में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मंत्रोच्चार के बीच 12 जोड़ों की शादी कराई गयी एवं 01 जोड़े का काजी ने निकाह कबूल करवाया। उपस्थित अतिथियों ने आशीर्वाद दिया और उनकी शादी को धूमधाम से संपन्न कराया गया। डीएम श्रीमती ईशा दुहन व सांसद राबर्ट्सगंज पकौड़ी लाल कोल ने सभी जोड़ों को मैरिज सर्टिफिकेट भी सौंपा।
कार्यक्रम के दौरान एसडीएम चकिया , एएसपी नक्सल क्षेत्र , तहसीलदार, ब्लाक प्रमुख नौगढ़, समाज कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।