Jio का आया 56 दिन का प्लान, रिचार्ज कराएं ₹419 का, मिलेगा 3GB/ Day डाटा, OTT Free

Jio का आया 56 दिन का प्लान, रिचार्ज कराएं ₹419 का, मिलेगा 3GB/ Day डाटा, OTT Free

Reliance Jio:  रिलायंस जिओ ने अपने यूजर्स के लिए 3GB/Day वाला 56 दिन का OTT Free प्लान लेकर आया है | 


Reliance Jio: रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए खास रिचार्ज प्लान पेश किया है।अगर आप अधिक वैलिडिटी और ज्यादा इंटरनेट वाला प्लान खोज रहे हैं तो Jio का ₹419 का 56 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान आपके लिए सबसे अधिक फायदेमंद रहेगा। क्योंकि, रिलायंस जिओ का ₹419 और ₹719 का प्लान बाजार में आ चुका है। यह प्लान आपकी जेब पर भारी पड़ने वाला नहीं है। यह सबसे किफायती वाला Recharge Plan है।

 रिलायंस जिओ का ₹419 का प्लान


 रिलायंस जिओ के ₹419 वाले प्लान की 56 दिन की वैलिडिटी होगी। इस रिचार्ज प्लान में आपको प्रतिदिन 3G डाटा मिलेगा। इस प्रकार 56 Days में इस प्लान में आपको कुल 84 जीबी डाटा मिलता है। अधिक डेटा व वैलिडिटी वाले प्लान में यह बाजार का सबसे सस्ता प्लान है। 84 GB Data की High Speed रहेगी

रिलायंस जिओ का ₹419 का प्लान

रिलायंस जिओ का ₹419 का प्लान


इस प्लान की खासियत यह है कि डेटा खत्म होने के बाद भी 64kbps स्पीड रहेगी। जियो ने  डाटा का ज्यादा इस्तेमाल करने वालों को ध्यान में रखकर यह प्लान बाजार में उतारा है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। इस प्लान में 1000 SMS मिलते हैं और जिओ के 419 वाले प्लान में सभी OTT का  सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। जैसे Jio Cinema, Jio TV,  Jio Security और Jio Cloud का एक्सेस मिलता है ।

कहां से कराएं इस प्लान का रिचार्ज


Jio के 419 वाले प्लान का रिचार्ज ऑनलाइन किया जा सकता है और साथ ही My Jio App से भी कर सकते हैं। यह 419 रुपये वाला प्लान कम्पनी के Value पैक में शामिल है। 

...और अधिक डेटा चाहिए तो लें  719 रुपये का रिचार्ज प्लान


अधिक इंटरनेट यूज़ करने वालों के लिए 719 रुपये वाला प्लान सबसे अधिक फायदेमंद होगा। इस प्रीपेड प्लान में 84 दिन की Vailidity के साथ कुल 164 GB Data मिलेगा। इस प्रकार 2GB Data Every Day के हिसाब से आपको मिलेगा। इसमें Jio to Jio अनलिमिटेड कालिंग Offer है।100 SMS free देने वाले इस Plan में Jio Apps के सभी Subscription फ्री मिल रहा है।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram👉 Teligram