नवनीत सहगल ने कहा कि 13 निर्माणाधीन परियोजनाओं में से जनपद-फर्रूखाबाद, अमेठी एवं औरैया में स्पोर्टस स्टेडियम के निर्माण सम्बन्धी परियोजनायें मुख्यमंत्री की घोषणा से आच्छादित हैं।
![]() |
अपर मुख्य सचिव डा. नवनीत सहगल |
लखनऊ। मंगलवार को खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. नवनीत सहगल ने बापू भवन में उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि० के पदाधिकारियों एवं खेल विभाग के अफसरों के साथ प्रदेश की निर्माणाधीन 13 परियोजनाओं के प्रगति कार्यों की समीक्षा किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों को अति शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये।
नवनीत सहगल ने कहा कि 13 निर्माणाधीन परियोजनाओं में से जनपद-फर्रूखाबाद, अमेठी एवं औरैया में स्पोर्टस स्टेडियम के निर्माण सम्बन्धी परियोजनायें मुख्यमंत्री की घोषणा से आच्छादित हैं। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि प्राथमिकता के आधार पर मुख्यमंत्री की घोषणा से आच्छादित परियोजनाओं को 15 दिसम्बर, 2022 तक पूर्ण कर लिया जाये।
अपर मुख्य सचिव ने समीक्षा के दौरान यह पाया कि कई जनपदों में संस्थायें एक ही ठेकेदार को निर्माण कार्य सौंपी हैं। समीक्षा बैठक में उन्होंने निर्देशित किया कि संस्था द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य कराये जाने हेतु व्यवस्था में पारदर्शिता की गारंटी की जाय।
उन्हाेंने यह भी निर्देश दिया है कि प्रत्येक परियोजना से सम्बन्धित क्रीड़ा अधिकारी द्वारा कार्य पूर्ण होने के प्रमाण पत्र के अभाव में हैण्डेन्ड ओवर टेकेन ओवर की कार्यवाही न कराई जाये तथा प्रत्येक कार्य शासन द्वारा अनुमोदित आगणन के अनुसार ही कराया जायें ।