नशेड़ी युवक ने नशा के लिए पैसे न देने पर परिवार के चार सदस्यों की कर दी हत्या

नशेड़ी युवक ने नशा के लिए पैसे न देने पर परिवार के चार सदस्यों की कर दी हत्या



द्वारका सेक्टर 8 स्थित राज नगर पार्ट-2 में एक ही परिवार के चार सदस्यों की घर के ही एक व्यक्ति ने इसलिए हत्या कर दी कि उसे नशा करने को पैसे नहीं दिए गए | 

नशेड़ी युवक ने नशा के लिए पैसे न देने पर परिवार के चार सदस्यों की कर दी हत्या
नशेड़ी युवक ने नशा के लिए पैसे न देने पर परिवार के चार सदस्यों की कर दी हत्या 

👉मृतकों में मां-बाप व् दादी के साथ बहन भी शामिल 


नई दिल्ली। यह मामला देश की राजधानी नयी दिल्ली का है। जहां द्वारका सेक्टर 8 स्थित राज नगर पार्ट-2 में एक ही परिवार के चार सदस्यों की घर के ही एक व्यक्ति ने इसलिए हत्या कर दी कि उसे नशा करने को पैसे नहीं दिए गए।  

पुलिस के अनुसार केशव नाम के आरोपी ने अपने ही परिवार के चार सदस्यों की बेरहमी से मार डाला। आरोपी ने जिनकी हत्या की उनमें उसके के मां-बाप समेत उसकी दादी और बहन भी शामिल हैं। बताया जाता है कि आरोपी नशे का आदी था और कई बार वह चोरी के मामले में जेल भी जा चुका है।

आरोपी ने कुछ दिन पहले ही अपनी दादी से नशे के लिए पैसे मांगे थे


जानकारों का कहना है कि आरोपी ने कुछ दिन पहले ही अपनी दादी से नशे के लिए पैसे मांगे थे। जिसके लिए उसकी दादी ने मना कर दिया था। उसी गुस्से की वजह से आरोपी केशव ने परिवार के सभी सदस्यों की हत्या कर दी। घटना सोमवार की देर रात 10:30  बजे की है। आरोपी के भाई चश्मदीद कुलदीप ने बताया कि उनके चाचा के घर से चिल्लाने की आवाज आने लगी तो वह अपने चाचा की घर की तरफ बढ़े लेकिन दरवाजा बंद था। 


दरवाजा खटखटाने पर आरोपी केशव ने उन्हें वहां से जाने के लिए बोला लेकिन कुलदीप को कुछ गड़बड़ दिखा। उन्होंने तुरंत पीसीआर 112 में कॉल किया और पुलिस की मौजूदगी में दरवाजे को तोड़ा तो वहां पर परिवार के चारों सदस्यों को मरा हुआ पाया गया । इस जानकारी होते ही लोग सिहर उठे। 


पुलिस ने परिवार की मदद से आरोपी को गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया गया और फिर चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब पुलिस सभी एंगल से हत्या के मामले की जांच में जुट गई है। मरने वालों की पहचान 75 साल की दीवानो देवी, पिता दिनेश, मां दर्शन और बहन उर्वशी सैनी शामिल। इस घटना के आरोपी केशव की उम्र 25 साल है।


CONCLUSION : यह अक्सर देखा गया है कि नशा करने के आदि लोग नशे के लिए कुछ भी कर देते हैं , इससे खुद ही नहीं परिजनों के साथ समाज को भी काफी नुकसान पहुंचाते हैं। कोई व्यक्ति नशा करने लगे तो जानकारी होते ही अभिभावक, साथी को उस लत को छुड़ाने के लिए इस फिल्ड के जानकर  विशेषज्ञ व सरकारी डाक्टरों की मदद लेना चाहिए।
 

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram👉 Teligram.