पीएम नरेन्द्र मोदी ने बाली में जी-20 नेताओं के साथ मैंग्रोव वन में किया पौधरोपण

पीएम नरेन्द्र मोदी ने बाली में जी-20 नेताओं के साथ मैंग्रोव वन में किया पौधरोपण


पीएम नरेन्द्र मोदी ने बाली में जी-20 के अन्य नेताओं के साथ ''तमन हटन राया नगुराह राय'' मैंग्रोव वन पहुंचे और वहां वे पौधरोपण भी किया|


बाली/नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज बुधवार को बाली में जी-20 के अन्य नेताओं के साथ ''तमन हटन राया नगुराह राय'' मैंग्रोव वन पहुंचे और वहां  वे पौधरोपण भी किया।

पीएमओ कार्यालय ने एक ट्वीट संदेश में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और अन्य जी-20 के नेता बाली में एक मैंग्रोव वन पहुंचे। वहां जलवायु परिवर्तन से निपटने और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए सभी एक साथ आकर एक मजबूत संदेश दे रहे हैं। भारत जलवायु के लिए मैंग्रोव एलायंस में शामिल हो चूका है।

बता दें कि मैंग्रोव वैश्विक संरक्षण प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा हैं। भारत-इंडोनेशियाई जी-20 प्रेसीडेंसी के तहत इंडोनेशिया और यूएई की संयुक्त पहल पर मैंग्रोव एलायंस फॉर क्लाइमेट (एमएसी) में शामिल हुआ है।

भारत में 5000 वर्ग किलोमीटर में मैंग्रोव की 50 से अधिक प्रजातियां फैली हुई हैं। यह जैव विविधता के समृद्ध स्थल हैं और प्रभावी कार्बन सिंक के रूप में काम करते हैं। भारत मैंग्रोव के संरक्षण और बहाली पर काफी जोर दे रहा है।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.