मायावती ने मुस्लिम समाज के प्रति नकारात्मक सोच पर बीजेपी पर बोला हमला

मायावती ने मुस्लिम समाज के प्रति नकारात्मक सोच पर बीजेपी पर बोला हमला

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भाजपा की मुस्लिम समाज के प्रति नकारात्मक सोच पर हमला बोला है।

Bsp प्रमुख मायावती 

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज भी भाजपा सरकार पर हमला बोला है। अबकी बार उन्होंने भाजपा की मुस्लिम समाज के प्रति नकारात्मक सोच को लेकर सवाल उठाया है।

बीएसपी प्रमुख मायावती ने बुधवार को ट्वीट करके कहा कि भाजपा की मुस्लिम समाज के प्रति नकारात्मक सोच का ही परिणाम है कि इस सरकार में भी वे लगभग उतने ही गरीब, पिछड़े, त्रस्त एवं जान-माल-मजहब के मामलों में असुरक्षित हैं जिस तरह से वे कांग्रेसी राज हुआ करते थे। 
है।

आगे उन्होंने कहा कि अपने केवल संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ की खातिर ‘पसमान्दा मुस्लिम समाज’ का राग भाजपा व आरएसएस का अब नया शिगुफा है, जबकि मुस्लिम समाज पहले मुसलमान है। उनके प्रति इनकी सोच, नीयत, नीति एवं उनका ट्रैक रिकार्ड क्या व कैसा है, यह किसी से भी छिपा नहीं।


उन्होंने कहा कि बसपा की उप्र में चार बार सरकार रही। हमारी सरकार में सर्वसमाज के हित-कल्याण व सुरक्षा-सम्मान की रक्षा की गयी।

 साथ-साथ हमेशा उपेक्षित रहे दलित, पिछड़ा एवं अक्लियत समाज के लोगों के जान-माल-मजहब आदि की सुरक्षा हुई और न्याय की गारण्टी दी गयी। यहां पहली बार कानून द्वारा कानून का राज स्थापित किया गया।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.