एक कन्टेनर ट्रक से भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद किया। जिसकी कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है। तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है |
![]() |
कन्टेनर ट्रक से 50 लाख की भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार |
चन्दौली। स्थानीय थाना कोतवाली एवं सर्विलांस टीम ने एक कन्टेनर ट्रक से भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद किया। जिसकी कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है। तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार की घोषणा की गयी है।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार जनपद मे शराब तस्करी के अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व व सर्विलांस टीम प्रभारी उ0नि0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह के सहयोग से अपराध एवं अपराधियों एवं शराब तस्करी के सम्बन्ध में लगातार ख़ुफ़िया जानकारी जुटाई जा रही है।
इस क्रम में बीते शुक्रवार को चन्दौली पुलिस व प्रभारी सर्विलांस टीम के सहयोग से अण्डर पास जीटी रोड़ आरती मिल के पास उत्तरी लेन हाइवे बिहार के तरफ जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान मौके से एक अदद कन्टेनर नं0 NL– 02, N – 8092 से कुल 801 पेटी नाजायज देशी शराब बरामद की गयी व एक शराब तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया गया। बरामद देशी शराब की अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई रही है । इस मामले में थाना लाकर क़ानूनी करवाई की जा रही है।
पंजीकृत मु0अ0सं0-
1 - मु0अ0सं0 266 /2022 धारा 60/63 आब0अधि0 थाना व जिला चन्दौली ।
बरामदगी विवरण –
1.एक अदद कन्टेनर वाहन संख्या - NL – 02 , N – 8092
2.देशी शराब ( 200 ML 501 पेटी विडिंज मजेदार कुल 4509 लीटर )
3.देशी शराब ( 180 ML 220 पेटी फाइटर गोल्ड कुल 1980 लीटर )
4. देशी शराब ( 180 ML 80 पेटी ब्लू हाई प्रिमीयम ब्लेन्डेड विस्की कुल 691 लीटर )
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
कृष्ण पुत्र सूरत सिंह निवासी उदेसीपुर थाना गन्नौर जिला सोनीपत ,हरियाणा
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम -
कोतवाली चन्दौली पुलिस टीम
प्र0नि0 श्री संतोष कुमार सिंह
उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र शर्मा
उ0नि0 श्री अविनाश गुप्ता
का0 इन्द्रजीत प्रजापति
का0 बबलू कुमार
का0 विकास जायसवाल
का0 ओमप्रकाश पाण्डेय
सर्विलांस टीम-
उ0नि0 श्रीशैलेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी सर्विलांस
उ0नि0 श्री सूरज सिंह
का0 देवेन्द्र सरोज
का0 प्रेमप्रकाश यादव
का0 अजीत सिंह
का0 नीरज मिश्रा
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter. 👉 Instagram 👉 Teligram