पूर्व विधायक के बेटे ने संभाली जिले में डॉ. सोनेलाल पटेल संगठन की कमान

पूर्व विधायक के बेटे ने संभाली जिले में डॉ. सोनेलाल पटेल संगठन की कमान

डॉ. सोनेलाल पटेल किसान श्रमिक संगठन के पदाधिकारियों की आयोजित बैठक में पूर्व विधायक छब्बू पटेल के बेटे को जिले में डॉ. संगठन की कमान सौंपी गयी | 

पूर्व विधायक के बेटे ने संभाली जिले में डॉ. सोनेलाल पटेल संगठन की कमान
पूर्व विधायक के बेटे बने डॉ सोनेलाल पटेल संग़ठन के जिलाध्यक्ष

👉बैठक में हुआ निर्णय, संगठन प्रभारी सोनू कुमार ने कहा- " डॉ. सोनेलाल पटेल के सपने को पूरा करने की जिम्मेदारी  राष्ट्रीय अध्यक्ष व सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल नीलू ने उठा लिया है "


पीडीडीयू नगर, चन्दौली । शनिवार को ब्लाक के समीप आशीष वाटिका में डॉ. सोनेलाल पटेल किसान श्रमिक संग़ठन के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। पूर्व विधायक छब्बू पटेल के बेटे को जिले में डॉ. सोनेलाल पटेल संगठन की कमान सौंपी गयी। जिसकी अध्यक्षता पंचम पटेल ने किया। बैठक में संग़ठन की मजबूती को लेकर चर्चा हुई।

 जिसमें संगठन प्रभारी सोनू कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि डॉ. सोनेलाल पटेल के सपने को पूरा करने की जिम्मेदारी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल नीलू ने उठा लिया है। हम सबको सहारा देकर पूरा करने की जरूरत है। डॉ. सोनेलाल पटेल ने जिस संघर्ष के साथ पिछड़े अति पिछड़े गरीब शोषित वर्ग के हक की लड़ाई लड़े उसी की देन है कि हम सुरक्षित हैं । 

बैठक में सर्व सम्मति से मुगलसराय के पूर्व विधायक छब्बू पटेल के बेटे अरविंद पटेल को जिलाध्यक्ष बनाया गया। बैठक में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अरविंद पटेल ने कहा कि संग़ठन को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सबकी है। बिना सबके सहयोग कोई भी दल या संग़ठन आगे नहीं बढ़ पाया है। 

इस दौरान सूर्यबली सिंह,अशोक कुमार पटेल,अनिल विश्वकर्मा, हनुमान पटेल, बबलू पटेल, अनिल पटेल, संतोष पटेल, सुप्रीत पटेल सहित अन्य उपस्थित रहे।संचालन विजय कुमार पटेल ने किया।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram