पंचायत ने दुष्कर्म पीड़ित एक युवती की अस्मत का सौदा 70 हज़ार रुपये में कर दिया | जब आरोपित ने पैसा देने से इनकार किया तो मामला पुलिस के सामने पहुंचा तब इस शर्मनाक कहानी का खुलासा हुआ |
![]() |
पंचायत ने दुष्कर्म पीड़ित एक युवती की अस्मत का सौदा 70 हज़ार रुपये में तय की |
रायबरेली। पंचायत ने दुष्कर्म पीड़ित एक युवती की अस्मत का सौदा 70 हज़ार रुपये में कर दिया। जब आरोपित ने पैसा देने से इनकार किया तो मामला पुलिस के सामने पहुंचा तब इस शर्मनाक कहानी का खुलासा हुआ। अब पुलिस पूरे मामले की जांच करके कार्रवाई करने की तैयारी में गयी है ।
दरअसल, जनपद के सलोन कोतवाली क्षेत्र के तरैया गांव में एक युवती के साथ मसौदाबाद के युवक ने दुष्कर्म किया था। यह घटना कुछ दिनों पहले की बताई गयी है। जब पीड़िता ने गांव वालों से इंसाफ की फरियाद की तो गांव की पंचायत बुलाई गयी। बैठक में ग्राम प्रधान और अन्य लोग शामिल हुए। पंचायत ने फरमान सुनाया गया। पंचायत ने युवती के साथ हुए अपराध की कीमत 70 हजार रुपये तय कर दिए।
युवक के नियत में आया खोट, अर्थदंड नहीं किया अदा
यह राशि पीड़िता को उसकी अस्मत के बदले दिए जाने का एलान किया गया। पंचायत में इस अर्थदंड को अदा करने के लिए आरोपित युवक को कुछ दिनों का समय भी दिया गया । कुछ दिन में ही इस युवक के नियत में खोट आ गया और उसने अर्थदंड नहीं अदा किया। फिर उसके बाद पीड़िता के परिजनों ने उस युवक के घर वालों की पिटाई कर दी।
मारपीट का मामला कोतवाली पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस अब दोनों पक्षों को थाने बुलाया। इसके बाद पुलिस के संज्ञान में यह मामला सामने आया। सलोन कोतवाल बृजेश राय ने बताया कि अपराधिक मामलों में पंचायत को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए था। पूरे मामले की जांच शुरू है। पीडिता की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।