84 दिन बाद भी मेमू स्पेशल का नहीं हुआ बहोरा चंडील व तुलसी आश्रम हाल्ट स्टेशन पर ठहराव

84 दिन बाद भी मेमू स्पेशल का नहीं हुआ बहोरा चंडील व तुलसी आश्रम हाल्ट स्टेशन पर ठहराव


दानापुर रेल मंडल अंतर्गत बक्सर -बनारस -बक्सर का 84 दिन बीत जाने के बाद भी ट्रेनों का ठहराव नहीं हो पाया है। इसके चलते  लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | 

84 दिन बाद भी मेमू स्पेशल का नहीं हुआ बहोरा चंडील व तुलसी आश्रम हाल्ट स्टेशन पर ठहराव
फोटो -स्पेशल मेमू बक्सर बनारस ट्रेन धीना स्टेशन पर खड़ी 

👉जन सुविधाओं को ठेंगा दिखाते हुए काम कर रहा है रेल मंत्रालय ,केंद्रीय मंत्री व चंदौली सांसद भी उदासीन 

By - Diwakar Rai / धीना चंदौली | दानापुर रेल मंडल अंतर्गत बक्सर -बनारस -बक्सर गाड़ी संख्या 03649अप,03650 डाउन जो लॉकडाउन के बाद दो सितंबर से चलायी जा रही है | आज 84 दिन बीत जाने के बाद भी ट्रेनों का ठहराव बहोरा चंडील व तुलसी आश्रम हाल्ट स्टेशन पर नहीं हो सका। इसके चलते  लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | 

निवर्तमान रेल मंत्री मनोज सिन्हा के कार्यकाल में दूसरे नंबर से यही मेमू इसी समय सारिणी पर चलायी गयी थी, जो बक्सर से बनारस के बीच हर जगह ठहराव था | ऐसी कौन सी बड़ी बात हो गयी कि जन सुविधाओं को ठेंगा दिखाते हुए कि इस ट्रेन का ठहराव इन दो स्टेशनों पर नहीं किया गया | इस ट्रेन से यात्रा करने के लिये तुलसी आश्रम हाल्ट, बहोरा चंडील हाल्ट स्टेशन क्षेत्र के लोग गाड़ी संख्या 03294 डाउन पीडीडीयू पटना मेमू स्पेशल ट्रेन से धीना, जमानिया स्टेशन जाकर बनारस की यात्रा कर रहे हैं |


इस तरह दोनों तरफ टिकट लेकर आर्थिक और शारीरिक, मानसिक क्षति उठानी पड़ रही है | जनता की इस समस्या को लेकर केंद्र सरकार में मंत्री व सांसद चंदौली डा. महेंद्र नाथ पाण्डेय सहित पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक हाजीपुर, मंडल रेल प्रबंधक दानापुर, मंडल रेल प्रबंधक परिचालन दानापुर को समाचार पत्रों में कई बार प्रकाशित कर ध्यान आकृष्ट कराया गया, जब सम्पर्क करने पर बताया गया कि अभी हम नये आये हैं और इसे देखवाते हैं। पत्राचार करके जनता की समस्या को ट्रेन का स्टापेज़ कर दूर कर दिया जायेगा , परन्तु वह आश्वासन भी कोरा साबित हो रहा है |


इससे यही सिद्ध होता है कि जनप्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी जनता की इस समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है | इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक दानापुर प्रभात कुमार ने बताया कि यह रेल मंत्रालय के निर्देश पर ही ठहराव सम्भव है | फिर भी इस सम्बन्ध में पत्राचार किया जायेगा | पब्लिक डिमांड के आवेदन पर यह कार्य आसान हो सकता है |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram👉 Teligram.