दानापुर रेल खंड पर ओवर हेड तार टूटने से घंटों बाधित रहा परिचालन

दानापुर रेल खंड पर ओवर हेड तार टूटने से घंटों बाधित रहा परिचालन

दानापुर रेल मंडल के सकलडीहा स्टेशन के पास अप रेलवे लाइन का ओवर हेड (ओएचई ) तार टूट जाने से घंटों आवागमन बाधित हो गया|

अप लाइन में खड़ी मेमू ट्रेन, फोटो-PNP

सकलडीहा/डीडीयू। दानापुर रेल मंडल के सकलडीहा स्टेशन के पास अप रेलवे लाइन का ओवर हेड (ओएचई ) तार टूट जाने से घंटों आवागमन बाधित हो गया है। रेलवे कर्मी जब टूटे तार को दुरुस्त किये तब ट्रेन को डीडीयू जंक्शन के लिए रवाना किया जा सका। 

आज सुबह बक्सर से आने वाली 03207 डीडीयू जक्शन मेमू एक्सप्रेस सकलडीहा रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली थी कि अचानक बरठी गांव के सामने अप रेल लाइन का ओवर हेड तार टूट गया। जिससे ट्रेन वहीं रुक गयी। जबकि अप रेल लाइन पूरी तरस से बाधित हो गयी। इस वजह से ट्रेन घंटों रुकी रही। कई मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को स्टेशनों पर जगह- जगह  रोकना पड़ा। 

ओवर हेड तार टूटने की सूचना बक्सर व डीडीयू जंक्शन के विद्युत् अधिकारियों को दी गयी। इसके बाद वहां से मरम्मत करने के लिए इंजीनियर व गाड़ी आने के बाद तार को दुरुस्त किया जा सका। फिर मेमू ट्रेन डीडीयू जंक्शन के लिए रवाना हुई। ओवर हेड के तार टूट जाने से काफी देर तक मेमू ट्रेन  रुकी रही। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। यह पहली बार नहीं है जो इस रेल खंड पर विद्युत तार (ओएचई) टूटा है।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram. Teligram.