छत्तीसगढ़ स्टेट के नक्सल प्रभावित जनपद बीजापुर में सुरक्षाबलों ने शनिवार को मिरतुर थाना अंतर्गत पोमरा जंगल में एक मुठभेड़ में एक महिला समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया |

नक्सलियों की फाइल फोटो

बीजापुर। छत्तीसगढ़ स्टेट के नक्सल प्रभावित जनपद बीजापुर में सुरक्षाबलों ने शनिवार को मिरतुर थाना अंतर्गत पोमरा गांव के जंगल में एक मुठभेड़ में एक महिला समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया। यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी। अभी भी क्षेत्र तलाशी अभियान जारी है।
बताया जाता है कि पुलिस को यह जानकारी मिली कि पोमरा गांव के जंगल में नक्सलियों के डिविजनल कमिटी सदस्य मोहन कड़ती, सुमित्रा माटवाड़ा, एलओएस कमांडर रमेश व उसके तकरीबन 40 साथी मौजूद हैं। इसके बाद तत्काल सीआरपीएफ , डीजीआर एसटीएफ का संयुक्त दाल ने जंग में काम्बिंग शुरू कर दी।
खबर है कि आज सुबह तकरीबन 7: 30 बजे जब सुरक्षा बल के जवान काम्बिंग कर रहे थे तभी पोमरा गांव के जंगल में नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस जवाबी कार्रवाई में तीन नक्सली मारे गए , जिनका शव मौके से बरामद हुआ।