मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह सपरिवार आज अयोध्या में दर्शन पूजन किया। वे हनुमानगढ़ी के बाद श्रीरामलला की पूजा-अर्चना की | मंदिर का निर्माण कार्य देख गदगद हुए |

मॉरीशस के राष्ट्रपति ने रामलला का किया पूजा-अर्चन, मंदिर का निर्माण कार्य देख हुए गदगद, Photo- PNP

अयोध्या, पूर्वांचल । मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह सपरिवार आज अयोध्या में दर्शन पूजन किया। वे हनुमानगढ़ी के बाद श्रीरामलला की पूजा-अर्चना किये । उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि में चल रहे मंदिर निर्माण के कार्य को भी खूब निहारा। निर्माण कार्य देखकर वह काफी गदगद नजर आ रहे थे। उनके चेहरे पर खुशी के भाव झलक रहा था।
आज सुबह पृथ्वीराज सिंह लखनऊ से कार द्वारा सरयू तट पर स्थित सरयू होटल पहुंचे। फिर स्नान के बाद यहां से सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर विधिवत दर्शन पूजन किया । हनुमानगढ़ी ने महन्त राजू दास ने उनका भव्य स्वागत किया और दर्शन के समय पूरे समय तक उनके साथ रहे।
![]() |
हनुमानगढ़ी ने महन्त राजू दास ने उनका भव्य स्वागत किया |
इसके बाद वह श्रीराम जन्मभूमि देखने पहुंचे और वहां श्रीरामलला का दर्शन-पूजन किया। उन्होंने श्रीरामजन्मभूमि मंदिर के निर्माण कार्य भी देखा। निर्माण कार्य देखकर वह काफी खुश नजर आ रहे थे ।
![]() |
अफसरों के साथ अयोध्या डायरी टूरिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक सावंत मौजूद |
ततपश्चात उन्होंने कनक भवन में श्री कनक बिहारी सरकार के दर्शन किए। उन्होंने राम की पैड़ी पर सरयू नदी में आचमन भी किया। इस दौरान जिला प्रशासन के के अफसरों के साथ अयोध्या डायरी टूरिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक सावंत मौजूद रहे। श्री सावंत ने अयोध्या की पौराणिक मान्यताओं से परिचित कराया और यहां की ऐतिहासिक धरोहरों के बारे जानकारी दी।