UP में लखीमपुर खीरी जिले के पलिया में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों ने दम तोड़ दिया | यह हादसा उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार एसयूवी कार सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई |

लखीमपुर खीरी में सड़क दुर्घटना
👉सड़क हादसे में सात घायल भी हुए , मौके पर पहुंचे अधिकारी
लखीमपुर खीरी, यूपी । उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी जिले के पलिया में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार एसयूवी कार सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। सड़क हादसे में सात लोग घायल भी हुए हैं। सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है। पुलिस ने सभी पांच शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
कटी सड़क की वजह से हुआ हादसा
बताया जाता है कि पलिया तहसील क्षेत्र के भीरा रोड पर एक एसयूपी कार सड़क किनारे पलट गई । उसमें करीब 12 लोग सवार थे। इस हादसे में पांच लोगों की मौत गयी, जबकि सात लोग घायल बताये जा रहे हैं। सुक्खनपुर निवासी कार सवार राजू पाल के मुताबिक वह शाहजहांपुर से टैक्सी कार में बैठा था। जब कार पलिया के आगे बड़ी तो सड़क कटी हुई थी। तभी वह सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गयी ।
राजू का कहना है कि उसके परिचित विनय समेत पांच लोगों की मौत हो गयी है। इस घटना की खबर लगते ही एसडीएम कार्तिकेय सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम भेजते हुए मृतकों की पहचान शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दुःखी
उधर, इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक लोगों के प्रति दुःख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू करने के साथ घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।