" किसानों की लड़ाई को आगे बढ़ाने का काम करेगा डा. सोने लाल पटेल किसान श्रमिक संगठन "

" किसानों की लड़ाई को आगे बढ़ाने का काम करेगा डा. सोने लाल पटेल किसान श्रमिक संगठन "

डा. सोने लाल पटेल किसान श्रमिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल ' नीलू ' ने किसान महापंचायत में कहा कि यह संगठन किसानों की लड़ाई को आगे बढ़ाने का काम करेगा |

" किसानों की लड़ाई को आगे बढ़ाने का काम करेगा डा. सोने लाल पटेल किसान श्रमिक संगठन "
 किसानों की लड़ाई को आगे बढ़ाने का काम

👉राष्ट्रीय अध्यक्ष व सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल ' नीलू ' ने किसानों की महापंचायत में चंदौली में गंगा कटान को रोकने व किसानों की जमीन को बचाने के लिए संघर्ष का किया एलान 


धानापुर, चंदौली । डा. सोने लाल पटेल किसान श्रमिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल ' नीलू ' ने मुख्य अतिथि के बतौर किसान महापंचायत को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह संगठन किसानों की लड़ाई को आगे बढ़ाने का काम करेगा। किसान व मजूदरों को उनका हक दिलाने के लिए विधानसभा में भी आवाज उठाएगा। 


श्री पटेल ने रविवार की देर शाम जनपद के धानापुर में कवलपुरा गांव में आयोजित किसानों की महापंचायत में चंदौली में गंगा कटान को रोकने व किसानों की जमीन को बचाने के लिए संघर्ष किया। कहा- किसानों के खेतों में टेल तक पानी पहुंचाने के लिए पीएम से लेकर सीएम तक वार्ता करने को तैयार हैं। इस कार्यक्रम में कई राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल रहें।

 किसान श्रमिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष

 किसान श्रमिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किसान महापंचायत में कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है। महापुरूषों ने कहा था कि देश की खुशहाली का रास्ता गांव से तय होता है। विदेशियों ने देश की दिशा व दशा को बिगाड़ने का काम किया था। भारत में 77 प्रतिशत किसान खेती करते हैं । किसानों को पहले समय से बिजली व खाद नहीं मिल पाता था लेकिन अब हालत कुछ सुधर रही है।


 डा. सोने लाल पटेल भी एक ऐसे महापुरूष थे जो किसान,गरीब,मजदूर,बेसहारों का सहारा बनते थे। किसानों को उनका हक मिले उसके लिए लगातार संघर्ष करते रहते थे। हमारे देश की नदियों को एकजुट करना होगा ताकि इसके बाद किसानों को समय से पानी व बाढ़ की समस्या से निजात मिल सके। बडे कारपोरेट घराने अपने बनाएं हुए सामान का मूल्य खुद तय करते है, लेकिन डीह दुर्भाग्य है कि पेट भरने वाले किसान को अपनी फसल का मूल्य नहीं तय करने दिया जाता है| 

 
उन्होंने दोहरी शिक्षा नीति हमला बोला। कहा- इस वजह से गरीब के बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पाती है। इसे खत्म करके माडल स्कूल बनाना होगा।  जिससे सबको एक जगह शिक्षित किया जा सकें। डा. सोने लाल पटेल के परिनिवार्ण दिवस में प्रधानमंत्री ने करोड़ों रुपए का कर्ज माफ करने का काम किया था। राष्ट्रवाद को मजबूत बनाने के लिए किसान व गरीब को मजबूत करना होगा। जिसके लिए सबको कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा। 


कार्यक्रम में राष्ट्रीय पदाधिकारी राजनारायन यादव, रामविलास पटेल, रमेश पटेल व भरत पटेल ने भी अपनी बातों को प्रमुख से रखते हुए लोगों से संगठन में जुडने की अपील किए। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा डा. अनीता पटेल, धमेन्द्र सिंह, अभय सिंह,अरूण रत्नाकर, गिरिजेश दादा, भाईराम, अवधेश सिंह,अनिल पटेल, हनुमान पटेल,राजन पटेल, पंचम पटेल,विजय पटेल,सूर्यबली पटेल,दयाराम पटेल,राजीव यादव,अजय यादव,दीनबंधु दीनानाथ,निरंजन,गोपाल,अमर बहादुर,सिंटू,सत्येन्द्र पटेल, विशाल पटेल, मनोज पटेल, संतोष पटेल,धू रन पटेल सहित अन्य उपस्थित रहें। अध्यक्षता बाबूराम पटेल व संचालन चन्द्रजीत पटेल ने किया। 

श्रमिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वागत किया गया

राष्ट्रीय अध्यक्ष का छात्रसंघ ने किया स्वागत 

 रविवार की देर शाम को कवलपुरा जाते हुए डा. सोनेलाल पटेल किसान श्रमिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल नीलू का डेढ़ावल चौकी पर सकलडीहा पीजी कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष ऋषिकेश भारती के नेतृत्व में स्वागत किया गया। बाइक रैली निकालकर छात्रों ने विधायक के काफिला में शामिल हुए। इस दौरान आकाश गौतम,सोहराब अंसारी,राहुल कुमार,अवनीश कुमार सहित अन्य उपस्थित रहें। 

गोल्ड मेडलिस्ट का हुआ सम्मान 

धानापुर कवलपुरा में धरचित गांव के ताइक्वाडो गोल्ड मेडलिस्ट सतीष कुमार विश्वकर्मा को सेवापुरी विधायक नील रतन नीलू ने मेडल पहनाकर स्वागत किया।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.