केंद्रीय शिक्षा तथा कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने अफसरों के साथ बैठक में कहा कि ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों को खाड़ी देशों में सेवायोजित कराया जाए |

अभ्यर्थियों को खाड़ी देशों में सेवायोजित कराया जाए : धर्मेन्द्र प्रधान

वाराणसी। केंद्रीय शिक्षा तथा कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने रविवार को यहां सर्किट हाउस में अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने खाड़ी देशों में रिक्तियों के सापेक्ष इच्छुक अभ्यर्थियों को समस्त सुविधाओं को उपलब्ध कराने के साथ उनको प्रेरित करने एवं बीते दिनों में की गयी कार्यवाही की समीक्षा की।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को विदेशों में विशेषकर खाड़ी देशों में सेवायोजित कराया जाए। स्किल इण्डिया इंटरनेशनल सेंटर के अन्तर्गत प्रशिक्षित युवाओं को नौकरी करने के लिए प्रेरित करने पर भी जोर दिया और साथ उनको सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता का आश्वासन का भरोसा दिया गया।
आज की बैठक में मण्डलायुक्त कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, उप निदेशक कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार,अभिषेक मीना आदि की मौजूदगी रहीं ।