एसडी पब्लिक कान्वेंट स्कूल कम्हारी जनौली में सोमवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
धीना, चंदौली । एसडी पब्लिक कान्वेंट स्कूल कम्हारी जनौली में सोमवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का शुरुआत मुख्य अतिथि प्रबंधक जयप्रकाश उपाध्याय ने माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। खेलकूद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रतियोगिताओं ने बाजी मारी
इन आउट खेल में दीपांशु यूकेजी प्रथम, बनाना रेस में अमन यादव प्रथम, आदर्श द्वितीय, एकांश तृतीय।चम्मच रेस केजी क्लास में अयान प्रथम,वैष्णवी द्वितीय व क्लास वन में चांदनी प्रथम,खुशी द्वितीय, श्वेता तृतीय, बैलून ब्रस्टर में विशाल वर्मा।बोरा रेस में इशांत शर्मा प्रथम,आर्यन यादव द्वितीय, मुकेश तृतीय।वाटर रेस में रोज हाउस प्रथम, चेयर रेस में रोज हाउस प्रथम।चेन रेस में लिली हाउस प्रथम, क्लास 5 के 100 मीटर रेस में सूरज प्रथम अरुन द्वितीय अरुण तृतीय क्लास।1, 2 व 3 बालक वर्ग के 100 मीटर रेस में शुभम गुप्ता प्रथम बेबी यादव द्वितीय आकाश तृतीय।क्लास 1, 2 व 3 के बालिका वर्ग में अनुष्का प्रथम अंशिका द्वितीय।खो-खो बालिका वर्ग में डेजी हाउस प्रथम व आइरिस हाउस द्वितीय।बालक वर्ग में डेजी हाउस प्रथम लिली, हाउस द्वितीय।कबड्डी बालिका वर्ग में रोज हाउस प्रथम व डेजी हाउस द्वितीय।बालक वर्ग में लिली हाउस प्रथम व डेजी हाउस द्वितीय स्थान रहे।
इस दौरान प्रधानाचार्य अखंडानंड तिवारी, अरविंद यादव, प्रमोद यादव, अजीत यादव, विनोद सिंह, नेहा राय, लक्ष्मण यादव, शिवकुमार यादव, राकेश उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।