डीएम ईशा दुहन के कड़े निर्देश के बाद धान क्रय केंद्र साधन सहकारी समितियाँ समय से खुलनी शुरू हो गयी हैं।
![]() |
धान क्रय केंद्र अवहीं पर निरीक्षण कर निर्देश देते मार्केटिंग इंस्पेक्टर सागर प्रसाद |
● मार्केटिंग इंस्पेक्टर सागर प्रसाद ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण
By -Diwakar Rai /धीना, चंदौली | डीएम ईशा दुहन के कड़े निर्देश दिया है कि धान क्रय केंद्र साधन सहकारी समितियाँ जिस पर धान क्रय केंद्र चिन्हित किया गया है। केंद्र प्रभारी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे केंद्र पर हर हाल में उपस्थित रहें, और अपना मोबाइल चालू रखें |
अगर जांच में कोई केंद्र प्रभारी अनुपस्थित मिला या मोबाइल बंद मिला तो उसके खिलाफ कार्यवाही होना तय है |किसानों को धान विक्रय करने में कोई असुविधा न हो |केंद्र पर साफ सफाई, छाया हेतु टेंट, पीने के पानी की ब्यवस्था सुनिश्चित रहे |डीएम साहिबा के फरमान का असर दिखाई देने लगा है |
![]() |
समिति एवंती पर मार्केटिंग इस्पेक्टर सागर प्रसाद, केंद्र प्रमारी रविंद्र शर्मा |
मार्केटिंग इंस्पेक्टर सागर प्रसाद ने सोमवार को साधन सहकारी समिति एवंती, अवहीं शाम चार बजे पहुंचे तो दोनों केंद्र प्रभारी रविंद्र शर्मा, नवीन कुमार सिंह साफ सफाई कराते हुए उपस्थित मिले |निरीक्षण के दरम्यान कुछ कमियां मिली। पत्रकार से बातचीत में श्री प्रसाद ने बताया कि कांटा वगैरह अन्य जो जरूरी हैं जल्द ही केंद्रों पर पहुंच जायेगा|
क्षेत्रीय किसानों का कहना है कि यह पहली बार ऎसा देखने को मिल रहा है कि केंद्र प्रभारी समय से समितियों पर पहुंच सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं और मोबाईल खुला है |
इसके पूर्व किसानों को धान क्रय केंद्र प्रभारी के आने का इंतजार करना पड़ता था और मोबाइल स्विच ऑफ़ रहता था |डीएम ईशा दुहन के इस पहल किसानों की सुविधा हेतु प्रशंसा की जा रही है |
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter. 👉 Instagram 👉 Teligram.