परमात्मा के नियमों के आगे सबको माथा टेकना ही पड़ता है | एक ऐसा ही वाकया सोनभद्र के घोरावल में हुआ, यहां एंबुलेंस में किलकारी गूंज उठी | ईएमटी और पायलट ने प्रसव कराया, जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं |
घोरावल ,सोनभद्र। भगवान की होने को भी कोई टाल नहीं सकता है, कोई कितना भी जोर जुगत लगा दे। लेकिन, परमात्मा के नियमों के आगे सबको माथा टेकना ही पड़ता है। एक ऐसा ही वाकया सोनभद्र के घोरावल में हुआ। यहां एंबुलेंस में किलकारी गूंज उठी।
हुआ यूँ कि सोनभद्र के घोरावल में बेलवनिया गांव निवासी कुसुम को बीती रात्रि प्रसव पीड़ा शुरू हुआ , घर परेशान हो गया। फिर, योगी सरकार की एम्बुलेंस सेवा का लाभ उठाने का निर्णय लिया। परिजनों ने 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल किया।
जैसे ही एंबुलेंस में प्रसव पीड़िता बैठी, कुछ दूर जाने के बाद अचानक तेजी से प्रसव पीड़ा पुनः आरंभ हो गई। यह स्थित देख ईएमटी नीतीश कुमार और पायलट सुशील कुमार ने एंबुलेंस में ही सकुशल नवजात शिशु को पैदा करवाया।
इस दौरान नवजात शिशु की किलकारियां एंबुलेंस में गूंजने लगी , फिर आवश्यक कार्यवाही हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल पर ले गए। जहां डाक्टर व नर्सों ने जच्चा - बच्चा को पूरा ट्रीटमेंट किया।