इम्प्लीमेंट सपोर्ट एजेंसी सुषमा फाउंडेशन द्वारा विकास खंड धानापुर अंतर्गत स्थित ग्राम सभा रैथा में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों को जानकारी गई |
By- Diwakar Rai / धीना, चंदौली | जनपद ब्लाक धानापुर इम्प्लीमेंट सपोर्ट एजेंसी सुषमा फाउंडेशन द्वारा विकास खंड धानापुर अंतर्गत स्थित ग्राम सभा रैथा में ग्राम प्रधान मुहम्मद इजहार के यहां ग्रामीणों को पेयजल स्वच्छता एवं पानी के बचाव, इस्तेमाल तथा जल संरक्षण वित्तीय प्रबंधन के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया | ग्रामीणों की समस्याओं की भी गई |
इस अवसर पर धानापुर ब्लाक के जल जीवन मिशन के टीम लीडर अबरार खान, ब्लाक कोर्डिनेटर विवेक खरवार, सदस्य ओम प्रकाश, शशि प्रकाश, साहिल खान, ग्राम प्रधान मुहम्मद इजहार, प्रधान प्रतिनिधि मिथुन कुमार, मु.दिलशेर, अरमान अली, शिवाजी मौर्य, सोनू कुमार, पंकज कुमार, बाल किशुन गोंड, राधे श्याम गोंड, महेंद्र राम जितेंद्र, सद्दाम,सरफराज़, बांके इत्यादि ग्रामीण उपस्थित रहे |ग्राम प्रधान मुहम्मद इजहार ने जल जीवन मिशन टीम द्वारा ग्राम सभा में किये गये कार्यों की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया |