बाराबंकी में एसपी ने चौकी प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

बाराबंकी में एसपी ने चौकी प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

 केमिकल फैक्टरी में चोरी एवं शराब का अवैध कारोबार फल-फूल रहा था। इसमें लिप्त होने पर SP अनुराग वत्स ने चौकी प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया | 

बाराबंकी में एसपी ने चौकी प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
बाराबंकी में एसपी ने चौकी प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

👉पकड़े गए लोगों के पास से 32 पेटी देशी शराब, दो बोरे में 310 टेट्रा पैक सहित प्रयुक्त मोटर साइकिल, ई-रिक्शा व छोटा हाथी लोडर व स्क्रैब बरामद 


बाराबंकी। पुलिस कर्मियों की मिलीभगत से जनपद के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र सीमा पर बंद पड़ी एक केमिकल फैक्टरी में चोरी एवं शराब का अवैध कारोबार फल फूल रहा था। जांच के बाद इसका खुलासा होने पर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने कल देर रात को चौकी प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। साथ ही इन सबके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है।

इस सम्बन्ध में मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण ने बताया कि जहांगीराबाद पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक बाल अपराधी समेत छह लोगों को सोमवार को पकड़ा गया है।

पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए लोंगो ने यह स्वीकारा कि बंद पड़ी केमिकल फैक्टरी में स्क्रैप की चोरी की थी। यह फैक्टरी 2014 में शेयर के विवाद को लेकर सेबी ने सील कर दी है । इस घटना में जहांगीराबाद के ग्राम पिपराथा गांव के किसान नेता राम नारायन यादव के दो पुत्र मुलायम सिंह व लवकुश, भूलभूलपुर गांव के राजेश मौर्या, कोतवाली नगर के ग्राम ढकौली के दिलीप कुमार रावत, रामनगर तिराहा निवासी शिव सिंह शामिल थे। एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों के पास से 32 पेटी देशी शराब, दो बोरे में 310 टेट्रा पैक सहित प्रयुक्त मोटर साइकिल, ई-रिक्शा व छोटा हाथी लोडर व स्क्रैब बरामद किया है। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि इस घटना में कुछ पुलिस वाले भी लिप्त थे।

इस घटना का खुलासा होने पर एसपी अनुराग वत्स ने मामले की जांच सीओ सिटी नवीन सिंह से कराई तो जांच में दो सब इंस्पेक्टर समेत छह पुलिसकर्मियों के  सांठगांठ से चोरी होने का मामला प्रकाश में आया। पुलिसकर्मी चोरी का सामान बिकवाने में भी शामिल थे। इस आधार पर एसपी अनुराग वत्स ने शहर कोतवाली के सोमैयानगर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार राना, जहांगीराबाद थाने के दरोगा धर्मेंद्र कुमार शुक्ला, शहर कोतवाली के सिपाही राहुल सिंह, यूपी-112 में तैनात सिपाही अभय यादव, जहांगीराबाद के सिपाही आशीष व राजकुमार को सस्पेंड कर दिया।

सीओ सिटी नवीन सिंह ने अनुसार इन सबके साथ इस गोरखधंधे में शामिल होमगार्ड बसंत यादव के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के लिए एसपी ने जिला कमांडेंट होमगार्ड को रिपोर्ट भेज दी है। जांच के बाद चोरी के आरोपितों पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram