सीआईएसएफ और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़, चार की मौत और दो घायल

सीआईएसएफ और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़, चार की मौत और दो घायल


सीआईएसएफ और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से चार की मौत हो गयी । जबकि, दो गंभीर रूप से घायल हो गए | यह मुठभेड़ उस समय हुआ जब सभी कोयला चोरी कर रहे थे |

सीआईएसएफ और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़, चार की मौत और दो घायल
सीआईएसएफ और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़, चार की मौत और दो घायल 


धनबाद । सीआईएसएफ और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से चार की मौत हो गयी । जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना झारखंड के धनबाद जिले के बाघमारा डुमरा में शनिवार की देर रात घटित हुयी है। यह उस समय हुआ जब सभी कोयला चोरी कर रहे थे और सीआईएसएफ के चेतावनी के बाद उलटे चला दी।  


बताया जाता है कि देर रात हथियारों से लैस कोयला चोरों का एक गिरोह बाघमारा डुमरा स्थित बीसीसीएल ब्लॉक दो के केकेसी मेन साइडिंग में कोयला चोरी करने की नीयत से पहुंचे थे। सीआईएसएफ जवानों को भनक लगते ही उन्होंने चेतावनी दी। जबकि जवाब में कोयला चोरों ने सीआईएसएफ के ऊपर पर फायरिंग शुरू कर दी।


फिर इसके बाद जवानों ने भी फायरिंग शुरू कर दिया। इस दौरान चार कोयला चोरों को गोली लगने से मौत हो गई। वहीं बादल रवानी और रमेश राम नाम के दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। आज सुबह सीआईएसएफ जवानों ने सभी को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भर्ती कराया। 


घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची रेफर कर दिया। इस घटना के बाबत धनबाद एसएसपी से जब संपर्क करने की कोशिश की गई उस समय उनका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.