Crime : वाराणसी में बदमाशों ने दरोगा के सीने में मारी गोली, सरकारी पिस्टल और पर्स लूट ले गए

Crime : वाराणसी में बदमाशों ने दरोगा के सीने में मारी गोली, सरकारी पिस्टल और पर्स लूट ले गए

धार्मिक नगरी काशी में 3 बदमाशों ने दरोगा को सरेराह गोली मार कर सरकारी पिस्टल लूट ले गए | बदमाश असलहा लहराते हुए आराम से भाग गए |

Crime : वाराणसी में बदमाशों ने दरोगा के सीने में मारी गोली, सरकारी पिस्टल और पर्स लूट ले गए
घटना की जानकारी लेते पुलिस अधिकारी 

वाराणसी। धार्मिक नगरी काशी में मंगलवार को 3 बदमाशों ने दरोगा को सरेराह गोली मार कर सरकारी पिस्टल लूट ले गए । इस घटना के बाद पुलिस सकते में हो गयी। यह घटना मनबढ़ बदमाशों के द्वारा घटित किया जाना बताया जा रहा है। बदमाश असलहा लहराते हुए आराम से भाग गए। दरोगा की तहरीर के आधार पर रोहनिया थाने में 3 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

👉बदमाशों के लिए क्राइम ब्रांच सहित पुलिस की 5 टीमें गठित 


घायल दरोगा को रोहनिया क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर वारदात की जांच में जुट गयी है। पुलिस कमिश्नर ए.सतीश गणेश ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में क्राइम ब्रांच सहित पुलिस की 5 टीमें लगा दी गयी हैं। दरोगा अजय यादव का इलाज कराया जा रहा है। ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है। एक्स-रे और सीटी स्कैन रिपोर्ट नॉर्मल है। बदमाशों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच सहित पुलिस की 5 टीमें लगाई गई है। बदमाश जल्द ही पकड़ लिए जायेंगे। 


👉दरोगा वाराणसी के लक्सा थाने में तैनात, जा रहे थे जगतपुर में ख़रीदे अपने प्लाट पर


यूपी के प्रतापगढ़ जिले के भीखमपुर गांव के रहने वाले 2015 बैच के दरोगा अजय यादव वाराणसी के लक्सा थाने में नियुक्त हैं। दरोगा अजय रोहनिया थाना के जगतपुर क्षेत्र में ख़रीदे हुए प्लाट पर वह मकान बनवा रहे हैं। वह वर्दी पहने हुए बाइक से अपने प्लाट की ओर जा रहे थे। तभी जगतपुर नहर के पास तीन बदमाशों ने पहले उन्हें रोका और फिर उनसे उलझ गए।


 दरोगा की सरकारी पिस्टल और उनका पर्स लूट कर बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश असलहा लहराते हुए बाइक से भाग निकले। खबर है कि दरोगा अजय के सीने में दायीं तरफ गोली लगी थी। रोहनिया क्षेत्र स्थित निजी हॉस्पिटल में ऑपरेशन कर गोली बाहर निकाल ली गई है। फिलहाल दरोगा अजय की हालत स्थिर बताई जा रही है।


बताया जाता है कि दरोगा को गोली मारे जाने की घटना की जानकारी पाते ही वाराणसी के पुलिस महकमे के आला अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए । तत्काल पूरे जिले को सील कर पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया । वारदात के बाद बदमाश भदोही या फिर मिर्जापुर की ओर भागने की आशंका है।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram