पीजी कॉलेज गाजीपुर में शिक्षक संघ के महामंत्री पद के चुनाव में मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष के डॉ. मनोज कुमार सिंह निवार्चित हुए, उन्हें 40 मत मिला।
👉प्रतिद्वंद्वी वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. अमरजीत यादव को 35 वोट प्राप्त हुए, महज पांच वोट से हारे
गाज़ीपुर ,पूर्वांचल | पीजी कॉलेज गाजीपुर में शिक्षक संघ के महामंत्री पद का चुनाव सम्पन्न हुआ, जिसमें महामंत्री पद हेतु दो प्रत्याशी आमने-सामने थे। डॉ. मनोज कुमार सिंह मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष को 40 वोट मिले तो वही प्रतिद्वंद्वी रहे वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. अमरजीत यादव को 35 वोट प्राप्त हुए। पांच वोट से डा मनोज कुमार सिंह जी को विजयी घोषित किया गया।
नवनिवार्चित महामंत्री ने कहा - " शिक्षकों एवं महाविद्यालय की गरिमा बनाये रखेंगे "
चुनाव अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार सिंह ने विजयी प्रत्याशी को शपथ ग्रहण कराया। नवनिवार्चित महामंत्री डॉ. मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मैं अपने आचरण एवं कार्य से शिक्षकों एवं महाविद्यालय की गरिमा, शैक्षणिक वातावरण एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहूंगा, मैं ऐसा कुछ भी नहीं करूंगा जिससे शिक्षकों एवं महाविद्यालय की गरिमा पर आँच आए।
बता दें कि महाविद्यालय में कुल 75 शिक्षकों ने अपने मत का प्रयोग किया। शत्प्र-तिशत मतदान हुआ, शिक्षक संघ चुनाव को देखते हुए महाविद्यालय प्रशासन ने दोपहर बारह बजे के बाद छात्र-छात्राओं की छुट्टी कर दी थी, जिससे महाविद्यालय में सभी का प्रवेश वर्जित था।