UP की राजधानी के इंदिरानगर थाना अंतर्गत मंडी के पास बीती रात मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने फर्नीचर व्यवसायी शाहिद पर कई राउंड गोलियां चलकर उसे घायल कर दिए।
लखनऊ। राजधानी के इंदिरानगर थाना अंतर्गत मंडी के पास बीती रात मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने फर्नीचर व्यवसायी शाहिद पर कई राउंड गोलियां चलकर उसे घायल कर दिए। उसे चार गोली लगी, इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां हालत चिंताजनक बनीं हुयी है।
पुलिस के मुताबिक, जुगौली निवासी फर्नीचर व्यवसायी शाहिद सोमवार की देर रात अपनी स्कूटी से घर वापस लौट रहा था। तकरीबन दो बजकर तीस मिनट के आसपास वह पिकनिक स्पाट रोड पर पहुंचा था कि शाहिद को रोक कर पहले से इंतजार कर रहे बदमाशों ने ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां चलायी। गोली लगने से शाहिद मौके पर ही गिर पड़ा और बदमाश फरार हो गए।
क्षेत्रीय लोगों की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलावस्था में फर्नीचर व्यवसायी को इलाज के लिए पहले लोहिया अस्पताल ले जाया गया, फिर वहां से ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। डाॅक्टरों ने उनके सिर, गर्दन और सीने में चार गोलियां लगाना बताया। इस घटना के पीछे रंजिश, रुपयों लेनदेन समेत कई अन्य बिंदु सामने आया है,इन सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।
एडीसीपी उत्तरी ने बताया कि घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच शुरू है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बदमाशों की तलाश में चार टीमें पुलिस की लगाई गई हैं। घटनास्थल के पास मौजूद सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जायेगा।