Lucknow : निधि गुप्ता की मौत के मामले में फरार आरोपित सुफियान मुठभेड़ में गिरफ्तार, तमंचा-बाइक बरामद

Lucknow : निधि गुप्ता की मौत के मामले में फरार आरोपित सुफियान मुठभेड़ में गिरफ्तार, तमंचा-बाइक बरामद

 दुबग्गा थाना में निधि गुप्ता को छत से फेंकने और मौत के मामले में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने एक मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है |


👉घटना के बाद सुफियान जंगल में बनाया हुआ था डेरा , फरार आरोपित पर 25 हजार रुपये का है इनाम


लखनऊ। यूपी के राजधानी लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय निधि गुप्ता को छत से फेंकने और मौत के मामले में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने शुक्रवार को एक मुठभेड़ में गिरफ्तार करने का दावा किया है।


खबर है कि यह मुठभेड़ बरी जंगल के पास हुई है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 19 वर्षीय निधि गुप्ता को छत से फेंकने वाला सुफियान जंगल में ही छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी। फिर पुलिस की कई टीमों ने उस जंगल के इलाके को चारों तरफ से घेरकर लिया। 


पुलिस ने आरोपित सुफियान को आत्मसमपर्ण करने को कहा। इस पर उसने पुलिस टीम पर फायर झोंका, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई  की और पुलिस की चलाई गोली से वह घायल हो गया। मौके से पुलिस को तमंचा, बाइक बरामद हुआ है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।


बता दें कि आरोपित सुफियान की गिरफ्तारी न होने पर परिवार ने बीते दिनों निधि गुप्ता के शव को सड़क पर रखकर हंगामा किया था। उसके परिवार की मांग थी कि आरोपित को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल में दाल दे । पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिवार शांत हो गया । गुरुवार को पुलिस कमिश्ररेट की ओर से फरार आरोपित पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने आज एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.