श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जिला इकाई की चकिया के लतीफशाह डाक बंगले पर आयोजित बैठक में पत्रकार संगठन के बारे में विचार-विमर्श के साथ ही विस्तार को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की गयी। पत्रकारों की समस्याओं पर भी मंथन हुआ।

पत्रकारों की समस्याओं पर हुआ मंथन

चकिया, चंदौली । श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जिला इकाई की बैठक चकिया के लतीफशाह डाक बंगले पर आयोजित की गयी। बैठक में पत्रकार संगठन के बारे में विचार-विमर्श के साथ ही विस्तार को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की गयी। पत्रकारों की समस्याओं पर भी मंथन हुआ।
इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि हमारे पत्रकार भाई एक समाज के एक अंग हैं और समाज में इनका जीवन सर्वोपरि होता है। हमारे पत्रकार भाई दिन-रात खबर को प्रमुखता से समाज के सामने लाते हैं, मगर खुद उनकी दिन पर दिन आर्थिक स्थित बिगड़ती जा रही है।
छूट भैया पत्रकार वसूली व दलाली का काम करके लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को कर रहे बदनाम
आगे कहा कि कुछ छूट भैया पत्रकार वसूली व दलाली का काम करके लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बदनाम कर रहे हैं। जिससे पूरे पत्रकार समाज को शक की नजर से देखा जाने लगा है। ऐसे लोगों से संगठन को सावधान होना चाहिए। यही नहीं उनका बहिष्कार भी होना चाहिए। हमारे संगठन में साफ-सुथरी छवि के पत्रकार बंधु अपने कार्य पर अग्रसर रहें, क्योंकि कुछ फर्जी पत्रकारों की वजह से अच्छे पत्रकार समाज में बदनाम होते जा रहे हैं। संगठन के किसी सदस्य को अगर कोई परेशानी होती है तो श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की पूरी टीम उसके साथ हमेशा तत्पर तैयार रहेगा।
जिला मुख्यालय पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने की योजना
संगठन में किसी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए। जिला मुख्यालय पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है और इस पर विचार भी किया जा रहा है। बैठक में जिला महामंत्री निजाम बाबू, डॉ नासिर, रामचंद्र दादा, सुरेंद्र ,गौतम पांडे, मकबूल आलम ,घूरेलाल कनौजिया ,अब्दुल कलाम अंसारी, रमेश यादव ,अजय राय ,अलीम हाशमी, फैयाज अंसारी, सूर्य प्रकाश सिंह, विजय गुप्ता, धर्मेंद्र आदि पत्रकार लोग मौजूद रहे।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter. 👉 Instagram 👉 Teligram