जिला अस्पताल में मरीज की मौत के बाद जमकर उपद्रव और डाक्टरों से मारपीट, तीन गए जेल

जिला अस्पताल में मरीज की मौत के बाद जमकर उपद्रव और डाक्टरों से मारपीट, तीन गए जेल

जिला अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर उपद्रव किया और आरोप है कि डॉक्टरों और चिकित्सा स्टॉफ ने मरीज के इलाज में लापरवाही बरते हैं।  

जिला अस्पताल में मरीज की मौत के बाद जमकर उपद्रव और डाक्टरों से मारपीट, तीन गए जेल
 जमकर उपद्रव और डाक्टरों से मारपीट, तीन गए जेल 

👉मृतक के परिजनों का अस्पताल में तोड़फोड़ , पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर प्राथमिकी दर्ज की


रायबरेली । जिला अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर उपद्रव किया और आरोप है कि डॉक्टरों और चिकित्सा स्टॉफ ने मरीज के इलाज में लापरवाही बरते है । इसके साथ ही मृतक के परिजन अस्पताल में तोड़फोड़ किये । इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर प्राथमिकी दर्ज की है  ।


ज्ञातव्य हो कि जनपद के किला बाजार के रहने वाले लड्डन पुत्र गुड्डू की अचानक तबीयत खराब हो गई। जिनको लेकर परिजन जिला अस्पताल इमरजेंसी पहुंचे थे। जहां इलाज के दौरान रविवार रात दो बजे लड्डन की मौत हो गई। उसके बाद परिजनों ने हंगामा और उपद्रव शुरू कर दिया। जिसका परिणाम डाक्टरों को भूगतना पड़ा। 


आरोप है कि मृत मरीज के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए एक दर्जन लोगों ने ड्यूटी में तैनात डॉ अनुराग शुक्ला,फार्मासिस्ट सतीश कुमार व वार्ड बॉय लवलेश पर हमला बोल दिया और आपातकालीन वार्ड में रखी जीवन रक्षक दवाइयों को तोड़कर पूरे कक्ष में बिखेर दिया। कक्ष में बिजली के उपकरणों में भी उन लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की। जिससे अन्य मरीजों में अफरा तफरी मच गई थी। 


जब कोतवाली पुलिस ने अस्पताल में मारपीट कर रहे हैं तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। तब मामला शांत हुआ  परिजनों के हमले में घायल डॉक्टर अनुराग शुक्ला की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत क्र लिया गया है। कोतवाल राघवन सिंह ने बताया कि तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram